उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के जन्मदिन पर चिड़िया में रक्तदान शिविर आयोजित

 51 युवाओं ने किया रक्तदान

चरखी दादरी, 3 अप्रैल:

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के जन्मदिन के उपलक्ष पर बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव चिड़िया में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जेजेपी कार्यकर्ता कुलविंद्र राणा चिड़िया द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र लितानी ने युवाओं का बैज लगाकर किया। रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए चेयरमैन राजेंद्र लिताली ने कहा कि मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज प्रदेश के युवाओं के सबसे पसंदीदा नेता हैं। उनके संघर्ष और दूरदर्शी सोच से प्रभावित होकर युवा सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भुमिका निभा रहे हैं। युवाओं को संबोधित करते हुए जेजेपी जिला अध्यक्ष नरेश द्वारका ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। आज के समय में बहुत-सी ऐसी बीमारियां हैं, जिनमें समय-समय पर रक्त बदलना पड़ता है, ऐसे में रक्तदान शिविर लगाने से जरुरतमंद लोगों को बड़ी सहायता मिलती है। रक्तदान शिविर के आयोजक कुलविंद्र राणा ने शिविर में हिस्सा लेने पर सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, हल्काध्यक्ष राजेश सांगवान झोझु, रविंद्र सांगवान चरखी, पवन राणा, लीलाराम आदमपुर, रमन दुधवा, महिला अध्यक्ष शकुन्तला झोझु, टिन्नु बडराई, संजीत ध्वन, जतिन गर्ग सावड़, काशी राम, कृष्ण पहलवान, अमित, कुकु, मोहित पंच, दीपक जाखड़, विनोद, मा. अनिल, ब्रह्मानंद चिड़िया, जयलाल, भोम सिंह, महेश राव, राजबाला, प्रमिला, प्रवित्रा, नीरज, गुड्डी, सुजाता, सुमन व सुनीता इत्यादी उपस्थित रहें।