नूंह दंगों की जांच से कांग्रेस परेशान, साजिश रचने वालों के चेहरे सामने जल्द होंगे – प्रवीण आत्रेय

कहा , हुड्डा द्वारा नूंह दंगों की ज्यूडिशियल इंक्वायरी की मांग केवल जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास

By. राजकुमार सिंह

चंडीगढ़,30 अगस्त। भाजपा प्रवक्ता तथा हरियाणा सरकार के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा नूंह दंगों की ज्यूडिशियल इंक्वायरी की मांग न केवल जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास है, अपितु जांच आगे बढऩे से कांग्रेस की परेशानी भी बढऩे लगी है।

हुड्डा की परेशान बढ़ रही हैं

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक मामन ख़ान द्वारा अपने समर्थकों को सोशल मीडिया के जरिए उकसाने का प्रयास, दंगों से पहले तक की लोकेशन, फ़ोन के जरिए ऐसे लोगों के सम्पर्क में रहना जिन पर दंगों में शामिल होने के आरोप है। यह सभी तथ्य कांग्रेस पार्टी पर शक पैदा करने के लिए प्रयाप्त है। शायद इसीलिए भुपेंद्र सिंह हुड्डा की परेशान बढ़ रही हैं और इस कारण हुड्डा पुलिस की क्षमताओं पर सवाल खड़े करने लगे हैं।

नेता को झूठ नहीं बोलना चाहिए

प्रवीण आत्रेय ने कहा कि भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं साजिश किसने रचीं थी। अपने सवाल का जवाब जानने के लिए भुपेंद्र सिंह हुड्डा को जांच पूरी होने का इंतजार करना चाहिए। जल्द ही साजिश रचने वालों के नाम और चेहरे सामने होंगे। उन्होंने कहा कि प्रवीण आत्रेय ने कहा कि प्रेसवार्ता के जरिए हुड्डा जैसे सीनियर नेता को झूठ नहीं बोलना चाहिए।

असुरक्षित राज्य घोषित कर दिया

प्रवीण आत्रेय ने कहा कि भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेसवार्ता में एस पी आई ( सामाजिक प्रगति सूचकांक) का हवाला देकर स्वयं ही हरियाणा को सबसे असुरक्षित राज्य घोषित कर दिया। जबकि सच्चाई इससे उलट है। उन्होंने कहा कि एसपीआई एक व्यापक उपकरण है जो राष्ट्रीय और उप-राष्ट्रीय स्तर पर किसी देश की सामाजिक प्रगति के समग्र माप के रूप में काम कर सकता है। सूचकांक एक व्यापक ढांचे का उपयोग करता है जिसमें राज्य स्तर पर 89 संकेतक और जिला स्तर पर 49 संकेतक शामिल हैं।