कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विस के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता उपस्थित रहेंगे
नवराज टाईम्स नेटवर्क
पंचकूला।शहीद भगत सिंह जागृति मंच द्वारा सेक्टर 11/15 गोलचक्कर स्थित शहीद भगत सिंह चौक पर 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की शहादत की 92वीं वर्षगांठ पर शहीदी दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
जागृति मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह ने बताया कि आयोजन में नवोदित प्रतिभाओं में देशभक्ति का भाव भरने के लिए इस बार कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के मध्य ऑन द स्पॉट ड्राइंग कम्पटीशन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पंचकूला के दस स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में एक प्रतिभागी केवल शहीद भगत सिंह,राजगुरु एवं सुखदेव से संबंधित चित्र ही बना सकते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल विशिष्ट अतिथि होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में सुप्रसिद्ध इतिहासकार प्रो० एम.एम. जुनेजा तीनों शहीदों एवं उनकी शहादत पर प्रकाश डालेंगे।