चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में आयोजित टेक फेस्ट के फैशन शो में स्टूडेंट्स ने बिखेरा जलवा

दो दिवसीय राज्य स्तरीय टेक फेस्ट का धूमधाम के साथ हुआ समापन


नवराज टाइम्स नेटवर्क
चंडीगढ़, 11 अप्रैल। चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज झंजेडी आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय टेक फेस्ट समारोह आज धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। समापन समारोह के दौरान न केवल स्टूडेंट्स ने फैशन शो में जलवा बिखेरा ,बल्कि अपनी गायिकी और नृत्य आदि की दमदार प्रस्तुति देकर इसे यादगार बना दिया।
जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज झंजेडी कैंपस में दो दिवसीय राज्य स्तरीय टेक फेस्ट समारोह का आयोजन किया गया था। आज समापन समारोह में रैंप पर जलवे बिखेर कर स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान गायिकी,बैंड कंपटीशन,वेस्टर्न डांस आदि की दमदार प्रस्तुती देकर स्टूडेंट्स ने ऐसा समां बांधा कि पूरा कैंपस तालियों की आवाजों से गूंज उठा। इस दौरान रंगोली,पेंटिंग तथा पोस्टर मेकिंग सहित अन्य कंपीटीशन करवाए गए,जिसमें स्टूडेंट्स ने बड़े जोश व उत्साह के साथ भाग लिया।
इस अवसर पर चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से स्टूडेंट्स की प्रतिभाओं में निखार आता है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के फाइनल मुकाबले में चितकारा यूनिवर्सिटी ने पहला और सीजीसी ने दूसरा स्थान स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह से फैशन शो में कुल 9 टीमों ने भाग लिया,जिसमें चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को पहला,सीजीसी को दूसरा स्थान मिला है।