सम्मेलन का विषय रहा श्रीअन्न, संभावनाएं एवं अवसर
नवराज टाइम्स नेटवर्क
मसूरी, 12 अप्रैल- राज्य कृषि विपणन मण्डलों की राष्ट्रीय परिषद के तत्वाधान में श्रीअन्न – संभावनाएं एवं अवसर विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन मसूरी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में किया गया।
सम्मेलन में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व आदित्य देवी लाल, अध्यक्ष, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, पंचकूला द्वारा किया गया। अध्यक्ष द्वारा हरियाणा राज्य में श्रीअन्न की संभावनाएं एवं अवसर विषय पर प्रस्तुति देते हुए बताया गया की श्रीअन्न हरियाणा राज्य की मुख्य फसलों में शामिल है और पारम्परिक तौर पर उगाया जा रहा है। श्रीअन्न के महत्व पर बल देते हुए उन्होंने बताया कि ऐसे अनाज पौष्टिक तत्वों से भरपूर होते है और इसको कम पानी और रख-रखाव में उगाया जा सकता है। ऐसी फसलें मरु भूमि व फसल चक्रों के मध्य में भी उगाई जा सकती है। वर्ष 2021 में 2.71 लाख किसानों ने लगभग 8.65 लाख एकड़ भूमि पर बाजरे की फसल का पंजीकरण करवाया था। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बाजरे के बाजार भाव व समर्थन मूल्य में अन्तर को देखते हुए राज्य सरकार ने 600 रुपयें प्रति क्विंटल डी.बी.टी. के माध्यम से किसानों को सीधे तौर पर उनके बैंक खातों में राशि की अदायगी की गई। इस अवसर पर कई विशेषज्ञों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बाजरे की फसल के बारे में विस्तार से चर्चा की |