पतंजलि द्वार एचएमटी पिंजौर में चलाए जा रहे पांच दिवसीय योग शिविर का समापन

योग के महत्व को देखते हुए लोगों द्वारा यहां पर प्रतिदिन योग कक्षा चलाने का किया आग्रह  

नन्द सिंगला

पिंजौर /पंचकूला ,12   अप्रैल-  पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशानुसार पतंजलि योग समिति , पिंजौर -कालका  (पंचकूला) द्वारा गौरी शंकर मंदिर एचएमटी पिंजौर में चलाए जा रहे पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का समापन किया गया l सभी पांचों दिन चंडीगढ़ ट्राइसिटी से पतंजलि योग शिक्षकों द्वारा योग शिविर का संचालन किया गया l पिंजौर तथा एचएमटी कॉलोनी के लगभग 80 से 100 साधकों की संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा भविष्य में भी अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया l योग के महत्व को देखते हुए लोगों द्वारा यहां पर प्रतिदिन योग कक्षा चलाने का आग्रह किया गया ,तदुपरांत पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी महिपाल राठौर द्वारा आश्वासन दिलाया गया कि कल से एचएमटी क्लब पिंजौर में सुबह 5:30 से 6:30 तक प्रतिदिन योग कक्षा लगाई जाएगी l साईं काल इसी स्थान पर 5:30 से 6:30 योग कक्षा पहले की तरह चलती रहेगी l

आज के अंतिम दिन योग शिविर  का संचालन विनोद भारद्वाज राज्य प्रभारी पतंजलि, प्रेम चंद आहूजा प्रभारी पतंजलि पंचकूला मंडल तथा  वेद प्रकाश द्वारा योग प्राणायाम,मुद्राओं द्वारा चिकित्सा,सूक्ष्म व्यायाम के अतिरिक्त विभिन्न बीमारियों के इलाज बारे भी बताया गया l उन्होंने यह भी बताया कि योग प्राणायाम द्वारा मोटापा,शुगर,उच्च रक्तचाप,सोरायसिस.साइनस,कमर दर्द. घुटनों का दर्द,सर्वाइकल,माइग्रेन तथा पेट संबंधी रोग ठीक किए जा सकते हैं l

ओम प्रकाश योग शिक्षक ने बताया कि सुमन शशि दीपाली राजेश कुमारी सुशीला रजनी गीतांजलि सरोज सुनीता तथा गुरमीत राठौर को शिविर में लोगों को इकट्ठा करने तथा प्रचार प्रसार में सहयोग देने के लिए सम्मानित किया गया ।अंत में प्रसाद वितरण गुरमीत कोर राठौर के सहयोग से किया गया ।