शहीद भगत सिंह जागृति मंच पंचकूला व दून पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला,13 अप्रैल- शहीद भगत सिंह जागृति मंच पंचकूला व दून पब्लिक स्कूल सेक्टर 21 के संयुक्त तत्वाधान में जलियांवाला बाग नरसंहार की 104 वीं वर्षगांठ का श्रद्धांजलि कार्यक्रम स्कूल के प्रांगण में रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लाइट ऑफ लिबर्टी के सामने बच्चों द्वारा तिरंगे हाथ में लेकर व पुष्पांजलि कर उन सभी गुमनाम शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई जो 13 अप्रैल 1919 को इस बाग में शहीद हो गए थे।
मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर एमएम जुनेजा ने बताया कि रोलेट एक्ट का विरोध कर रहे लोगो का अंग्रेजों ने बिना कोई चेतावनी दिए मात्र 15 मिनट में 1680 राउंड गोलियां दागकर हजारों की तादाद में निहत्थे और निर्दोष पुरुष,स्त्रियों व मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया गया था। कार्यक्रम में इसके बाद हिमांगी शर्मा ने जलियांवाला बाग पर लिखी कविता का पाठ किया। मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह ने भी देशभक्ति के नारे लगाकर बच्चों में जोश भर दिया। दून स्कूल की डायरेक्टर सुनीता आनंद ने धन्यवाद प्रस्ताव में मंच द्वारा करवाए गए कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि आगे भी हम मंच का पूर्ण सहयोग करते रहेंगे।इस मौके पर मंच के अध्यक्ष जगदीश भगत सिंह, ऋषि गुप्ता, दीपक शर्मा, हिमांगी शर्मा, डायरेक्टर सुनीता आनंद, मैडम वंदना मलिक ,ममता चौधरी व मोहित जांगड़ा उपस्थित रहे।