ऑफिस में मनी प्लांट व पानी वाला कछुआ बन सकते हैं कंगाली का कारण,आज ही करें दूर

एक बदलाव बन सकता है आपकी कामयाबी का कारण I photo : pixabay

नवराज टाइम्स नेटवर्क
Vastu tips for office : वास्तु एक ऐसा नाम है जो आदमी की किस्मत को रातों रात बदलकर कर रख देता है। हम केवल अच्छी किस्मत की बात नहीं कर रहे हैं,हम केवल वास्तु के बारे में चर्चा कर रहे हैं। अगर ऑफिस का वास्तु अगर अच्छा है तो आदमी की किस्मत चमक सकती है और अगर वास्तु खराब है तो बार बार कामयाबी उसके हाथ नहीं आती है। ऐसा है वास्तु का परिणाम,जोकि लगभग हर एक व्यक्ति के साथ साथ चलता है।
नौकरी नहीं मिलने से,मनपसंद की जॉब नहीं मिलने से,व्यक्ति द्वारा शुरू किए गए  व्यापार में बार बार असफलता मिलने से,व्यापार में बार बार घाटा होने जैसे आदि कारणों से कई बार जीवन में व्यक्ति हताश हो जाता है और अपनी किस्मत को कोसने लगता है। लेकिन अक्सर ऐसा भी होता है कि उसकी कामयाबी में उसके घर व ऑफिस का वास्तु रुकावट पैदा कर रहा हो। क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर व ऑफिस के कुछ नियम भी बनाए गए हैँ,जिसका पालन करके आदमी कामयाबी की बुलंदियों तक भी पहुंच सकता है।


क्या कहते हैं वास्तु एक्सपर्ट
अलग अलग वास्तु एक्सपर्ट से जुटाई गई जानकारी के अनुसार अगर व्यक्ति के कारोबार में बार बार रुकावट पैदा होना,घाटा होना,कामयाबी नहीं मिलना जैसी बातें अगर आपके साथ भी घट रही हैं तो आप अपने ऑफिस में नजर जरूर दौडाए। ऑफिस की टेबल पर आपने क्या ऐसी वस्तुएं तो नहीं रखी हैं,जिससे आपका वास्तु खराब हो रहा हो और इसका असर ग्रहों की दशा को भी खराब कर रहा हो।
वास्तु एक्सपोर्ट कहते हैं कि ऑफिस में यदि आप किसी भी तरह के लैपटॉप कंप्यूटर या किसी भी तरह के अग्नि तत्व के द्वारा काम करते तो उसके पास आपको पानी नहीं रखना चाहिए। आप अपने वर्क प्लेस पर मनी प्लांट लगाते है या पानी वाला कछुआ रखते है तो ये आपके ग्रहों की दशा को बदल देता है । एक्सपर्ट की माने तो अग्नि तत्व में राहु का वास होता है और पानी में चंद्रमा का ये दोनो एक दूसरे के विरोधी है और ये दोनो आपको नुकसान पहुंचा सकते है । साथ ही राहु पानी के संपर्क में आने से दूषित हो जाता है जिससे व्यक्ति का मन का काम में नहीं लगता और वह चिड़चिड़ा हो जाता है ढ्ढ एक्सपर्ट की सलाह मानते हुए यदि आपके वर्कप्लेस पर अग्नि तत्व के साथ आने तत्व रखा हुआ है तो उसे हटा दें ताकि किसी तरह की बाधा ना आए I  एक्सपर्ट कहते है की चंद्रमा मन का कारक होता है जो राहु के पास आने से दोषयुक्त हो जाता है जिससे व्यक्ति का काम में मन नहीं लगता और न ही मेहनत का पूरा फल मिलता है ढ्ढ
एक्सपर्ट का मानना है कि ऑफिस व दुकान में बनाए गए मंदिर की जगह,दिशा,साइन बोर्ड,मेन कुर्सी की दिशा आदि का भी बहुत महत्व होता है और इनमें से किसी भी वस्तु आदि का वास्तु ठीक नहीं होने के कारण कारोबार में रुकावट,घाटा लगना,ऑफिस में काम करने का मन नहीं करना आदि कारणों से व्यक्ति कामयाबी तक आसानी से नहीं पहुंच पाता है। लेकिन अगर ऑफिस,दुकान व घर का वास्तु अगर वास्तु शास्त्र के हिसाब से सही है तो आप कामयाबी को प्राप्त कर सकते हैं।


जरूरी बॉक्स
यह लेख वास्तु एक्सपर्ट के हिसाब से बनाया गया है और हर एक वास्तु एक्सपर्ट की राय अलग अलग हो सकती है। यह लेख किसी की सफलता और असफल होने आदि की पुष्टि नहीं कर रहा है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें और आप किस विषय के लेख ज्यादा पढ़ना चाहते हैं इस बारे में भी हमें अपनी राय जरूर दें।