लोग बोले, कई जगहों पर नियमों को ताक पर रख कर हो रहे हैं निर्माण,मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर करते हैं काम
नवराज टाइम्स नेटवर्क
कालका,19 अप्रैल । इसे प्रशासन की अनदेखी कहें,ठेकेदार की लापरवाही कहें या कुछ ओर। लेकिन आज शाम दो मजदूरों को अपनी जान गवानी पड़ी और इसके साथ ही उनके परिजनों को जिंदगी भर के लिए दुख दर्द के आंसू भी किस्मत में लिखे गए।
जानकारी के अनुसार बाईपास पर पिछले कुछ दिनों से टाईल्स के शेड का निर्माण कार्य चल रहा था और आज बाद दोपहर शेड पर मजदूर काम करने के लिए लगे हुए थे। बाद दोपहर करीब चार बजे के बाद चली तेज हवा के दौरान निर्माणाधीन शेड गिर गया और इसके साथ ही दो मजदूर भी गिर गए। हादसे के दौरान तेज आवाज का धमाका होने के कारण आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए। लोगों ने दोनों मजदूरों को निकाल कर कालका के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया,जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बाईपास पर नहीं है प्रशासन का ध्यान
उधर इस घटना के बाद अनेक मजदूरों में डर का माहौल भी बन गया और लोग प्रशासन तथा ठेकेदारों पर कई सवाल खड़े करने लगे। यहां लोगों का कहना है कि बाइपास किनारे बडे स्तर पर धड़ल्ले से बडे बडे सैड वगैरह का निर्माण चलता रहता है,जोकि पिछले लम्बे समय से जारी है। लेकिन बावजूद इसके इस एरिया में हो रहे निर्माण पर न तो प्रशासन की ही नजर है और न ही कभी नगर परिषद ने कभी चैकिंग आदि करने की जरूरत नहीं समझी। ऐसे में यहां कई जगहों पर तो नियमों को ताक पर रख कर लम्बे चोडे शेडों का निर्माण हो चुका है। लोगों ने कुछ ठेकेदारों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अधिकतर ठेकेदार निर्माण कार्य में जरूरी मापदंड नहीं अपनाते हैं,जिससे मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर उंची उंची इमारतों व शेड वगैरह पर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के कार्य करते हुए दिखाई देते हैं,जिससे अकसर मजदूरों के नीचे गिरने,करंट लगने जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैँ और इस घटना में दो नौजवान युवकों को अपनी जान गवानी पड़ी है। लोगों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में निर्माण कार्यो आदि पर निगरानी रखने की भी मांग की है।