गाँवों में बनेंगे सामुदायिक केंद्र, सरकार ने जारी की 23.43 करोड़ की धनराशि: नैना चौटाला

सामुदायिक केंद्रों से ग्रामीणों को निजी आयोजनों के लिए भी मिलेगी आधुनिक सुविधाएँ

नवराज टाइम्स नेटवर्क 

चरखी दादरी, 20 अप्रैल: बाढड़ा हलके के 10 गाँवों में सामुदायिक केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। प्रत्येक गांव में 2 एकड़ भूमि पर बनने वाले बड़े स्तर के इन सामुदायिक केंद्रों के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार ने 23 करोड़ 48 लाख 40 हजार रुपए की राशि जारी कर दी है। विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि प्रदेश सरकार ने बाढड़ा हल्का वासियों को ये बड़ी सौगात देते हुए पहले चरण में गाँव बलकरा, गोठड़ा, मौड़ी, कलाली, बिजणा, जावा, बधवाना, रामलवास, टिकाण कलां व दगडौली में सामुदायिक केंद्र बनाए जाएगें। विधायक ने बताया कि गांव स्तर पर इन सामुदायिक केंद्रों के निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को अपने निजी कार्यक्रम के आयोजन के लिए भी आधुनिक सुविधाओं युक्त स्थान उपलब्ध होगा। बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गाँवों का विकास शहरी तर्ज पर करने के दृष्टिकोण से बड़े स्तर के सामुदायिक केंद्रों का निर्माण करने की योजना बनाई हैं। उन्होंने बताया की पंचायतीराज विभाग द्वारा बनवाए जाने वाले इन सामुदायिक केंद्रों में बड़े हाॅल, कमरें, गार्डन और खुला पक्के मैदान का निर्माण करवाया जाएंगे।