मेट्रो से ट्रईसिटी में लोगों को जाम की समस्या से मिलेगी निजात-ज्ञानचंद गुप्ता

 कहा, प्रयासों के परिणामस्वरूप पंचकूला स्मार्ट सिटी के रूप में बन कर उभरेगा

नन्द सिंगला

पंचकूला, 20 अप्रैल । हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ट्राईसिटी के लिए मेट्रो परियोजना की शुरूआत और पंचकूला में मेट्रो लाने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लगभग दो वर्ष पूर्व उन्होंने केन्द्र सरकार को पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि बढती जनसंख्या और वाहनों के जाम लगने की समस्या को देखते हुए मैट्रो की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि आज उन्हें प्रसन्नता है कि पंचकूला, मौहाली और चण्डीगढ़ में मेट्रो का विस्तार शुरू होने जा रहा है जिसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि मैट्रो के शुरू होने से ट्रईसिटी में लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी और आवागमन सुगम होगा। 

उन्होंने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। वाहनों के माध्यम से सूखे और गीले कचरे को घर-घर जाकर उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए उन्होंने सात सरोकार भी दिये हैं। उन्होंने पंचकूलावासियों से अपील करते हुए कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने में अपना पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि प्रयासों के परिणामस्वरूप पंचकूला स्मार्ट सिटी के रूप में बन कर उभरेगा।