विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने वैकुंडधाम सेवा समिति को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा
नन्द सिंगला
पंचकूला, 21 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर सेक्टर-20 पंचकूला में श्री सनातम धर्म वैकुंडधाम सेवा समिति पंचकूला द्वारा आयोजित भागवत कथा का शुभारंभ किया और व्यास गद्दी का आशीर्वाद प्राप्त किया। अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने श्मशानघाट सेक्टर-20 में विभिन्न कार्यों के लिये वैकुंडधाम सेवा समिति को अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भागवत कथा अच्छे कर्म के लिए इंसानों को प्रेरित करती है। बुराई का रास्ता छोड़ कर इंसान अच्छाई के रास्ते पर आ जाता है। उन्होंने वैकुंडधाम सेवा समिति की सराहना करते हुये कहा कि भागवत कथा का आयोजन मानव कल्याण के उद्देश्य से किया जा रहा है और इसमें सब लोगों को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि भागवत कथा में नई ऊर्जा सृजित करने की क्षमता है, इससे सभी को नई प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवी नगर, बीजेपी जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, पार्षद हरेंद्र मलिक, वैकुंडधाम सेवा समिति के प्रधान प्रदीप गोयल, श्रीराम मंदिर सेक्टर-2 के प्रधान पवन मित्तल सहित वैकुंडधाम सेवा समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।