दादरी शहर में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से फायर स्टेशन का करवाया गया था निर्माण
नवराज टाइम्स नेटवर्क
चरखी दादरी, 22 अप्रैल: दादरी में नवनिर्मित फायर स्टेशन का महीनों से लंबित बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक बजट विधायक नैना सिंह चौटाला के आदेश पर मात्र 3 दिन में ही स्वीकृत हो गया है। जिससे अब किसी भी अप्रिय घटना के समय में जिला वासियों को बेहतर आपातकालीन सुविधाएं जल्द से जल्द मिल पाएंगी।
गौरतलब है कि दादरी शहर में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से फायर स्टेशन का निर्माण करवाया गया था। परंतु बिजली और पानी कनेक्शन ना होने के कारण दादरी फायर स्टेशन लोगों के लिए पूर्णतः लाभकारी साबित नहीं हो पा रहा था। फायर स्टेशन में बिजली और पानी का कनेक्शन ना होने की शिकायत विधायक नैना सिंह चौटाला के सामने भी पहुंची। लापरवाही की सूचना मिलने पर विधायक गत 18 अप्रैल को स्वयं दादरी फायर स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंची थी। फायर स्टेशन पर उपस्थित सब फायर अधिकारी सचिन बैनिवाल ने बताया कि बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक बजट की मांग बारे मुख्यालय को पत्र लिखा जा चुका है। परंतु अभी तक बिजली कनेक्शन के लिए बजट को स्वीकृति नहीं मिली है। इसके अलावा पानी कनेक्शन के लिए अभी प्रक्रिया भी प्रारंभ नहीं हो पाई है। विधायक ने मौके पर ही अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग के महानिर्देशक को फोन कर तुरंत बिजली कनेक्शन के लिए बजट स्वीकृत करने के आदेश दिए। विधायक के आदेश पर विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक धनराशि जारी कर दी हैं।
2 thoughts on “विधायक नैना चौटाला के आदेश पर 3 दिन में ही स्वीकृत हुआ फायर स्टेशन का बिजली कनेक्शन”
Comments are closed.