अगले सप्ताह कैम्प के माध्यम से परिवार पहचान पत्र करवाएं अपडेट – डिप्टी सीएम

कहा ,अगले महीने किसानों के खातों में आ जाएगा फसल खराबे का मुआवजा

नवराज टाइम्स नेटवर्क

रेवाड़ी,23 अप्रैल। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने रेवाड़ी में विभिन्न गांवों का दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनी है।उपमुख्यमंत्री ने खोरी, भारावास, हरचंदपुर ,खेड़ा और बेरवाल गांवों में भी विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। साथ ही जिला बार एसोसिएशन के कार्यक्रम की अध्यक्षता की। बोहका गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया और गांव के प्रवेश द्वार से लेकर जनसभा स्थल तक ढोल नगाड़ों के साथ ले जाया गया।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कह कि सरकार ने गांव की मांगों व समस्याओं के समाधान के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल बनाया हुआ है। ग्रामीण अपनी किसी भी प्रकार की समस्या और मांग को इस पोर्टल पर डाल सकते हैं ,ताकि कार्यों को पूरा किया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गांव में अगले सप्ताह पीपीपी को लेकर कैंप लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव में कैम्प के माध्यम से परिवार पहचान पत्र में गलतियां दुरुस्त करवाने जैसे काम तुरंत किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए मंडी में फसल बेचने पर 48 से 72 घंटे में किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिये जाते है।उन्होंने कहा कि इस बार बारिश के कारण किसानों की फसल में हुए नुकसान के लिए सरकार ने एक्शन लेते हुए 30 अप्रैल तक इसकी पूरी गिरदावरी करवाकर मई माह में मुआवजा किसानों के खाते में डालने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नई व्यवस्था के अनुसार बुढ़ापा पेन्शन, बीपीएल कार्ड और आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं पात्र लोगों को अपने आप मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि अब बुजुर्ग की आयु 60वर्ष होते ही परिवार पहचान पत्र के आधार पर उनकी बुढ़ापा सम्मान पेन्शन अपने आप शुरू हो जाती है। इसी तरह 1 लाख 80 हजार सालाना आय से कम वाले परिवारों का बीपीएल कार्ड भी अपने आप बनता है।