आम आदमी पार्टी नेता रंजीत उप्पल ने कैंप का किया आयोजन
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पिंजौर , 24 अप्रैल | साइबर क्राइम एक्सपर्ट कामाक्षी शर्मा के सहयोग से आज आम आदमी पार्टी कालका विधानसभा क्षेत्र में साइबर क्राइम जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है | इसी के तहत आज आम आदमी पार्टी के पिंजौर स्थित लोहागढ़ कार्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया |
जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रंजीत उपल के नेतृत्व में लगाए गए इस कैंप में सुप्रसिद्ध साइबर क्राइम एक्सपर्ट एवं विश्व रिकॉर्ड धारक कामाक्षी शर्मा ने लोगों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया एवं पीड़ित लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया। इस दौरान लोगों ने बड़े उत्साह व उत्सुकता के साथ लोगों ने साइबर क्राइम के बारे में सवाल किए , जिसका कामाक्षी शर्मा ने जवाब देते हुए लोगों को साइबर क्राइम से बचने के टिप्स दिए |
इस दौरान आम आदमी पार्टी नेता रंजीत उप्पल ने कहा कि साइबर ठगी, आर्थिक धोखाधड़ी ,ब्लैक मेलिंग, सोशल मीडिया फ्रॉड के बहुत सारे मामले विधानसभा क्षेत्र कालका में आए हैं। निश्चित रूप से इस जागरूकता शिविर से विधानसभा क्षेत्र कालका के लोगों को फायदा मिलेगा।
इस जागरूकता शिविर में कैप्टन अमरजीत सिंह,गुरचरण सिंह, केके जोशी, तरसेम लाल ,ईश्वर सिंह,गूरा माजरा, दिलीप माजरा , बलवीर सिंह, कार्तिक, मेवा सिंह, रवि कंचन ,मक्खन सिंह, ज्योति चौहान, राजेंद्र प्रसाद, बलवीर सिंह सहित अनेक लोग कैंप में मौजूद रहे |