हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष खिलाडिय़ों के समर्थन में बैठी धरने पर
अरुण निशाना
नई दिल्ली,28 अप्रैल। दिल्ली में धरने पर बैठकर सरकार से मांग कर रहे खिलाडिय़ों को अपना समर्थन देने के लिए आज हरियाणा महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुघा भारद्वाज धरना स्थल पर पहुंची और उन्होंने खिलाडिय़ों के समर्थन में बड़े ऐलान किए। कांग्रेस नेत्री ने खिलाडिय़ों की मांगों को जायज करार देते हुए कहा कि दिल्ली में धरना पर बैठे खिलाडिय़ों में से ज्यादातर खिलाड़ी हरियाणा के हैं,लेकिन बावजूद इसके मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला लगातार खिलाडिय़ों की अनदेखी कर रहे हैं,जिससे यह कहना भी गलत नहीं होगा कि भाजपा व जजपा की खेल को बढावा देने के हवाई दावे करने वाली गठबंधन सरकार को खिलाडिय़ों से तथा उनकी समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है।
हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुधा भारद्वाज के नेतृत्व में पहुंची महिला नेत्रियों ने धरना दे रही महिला खिलाडिय़ों से बातचीत की और उनकी आवाज पूरे हरियाणा में उठाने का ऐलान किया।
सुधा भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश के जिन खिलाडिय़ों को इस समय खेलों की तैयारी करने के लिए खेल के मैदान में होना चाहिए वह अपनी मांगों को लेकर सडक़ों पर हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी संगठनों को खिलाडिय़ों के समर्थन में एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा व जजपा के नेता जब उनके गांवों में आए तो वह दिल्ली की सडक़ों पर धरना दे रही बेटियों के लिए इंसाफ की मांग करें।
सुधा भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस इन खिलाडिय़ों के समर्थन में प्रदेश के सभी जिलों में अभियान चलाकर इस लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ेगी। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थी।