Mobile Call Rule: एक मई से बदल जाएंगे मोबाइल कॉल्स के नियम 

TRI ने नियमों में बदलाव करने का लिया बड़ा फैसला

नवराज टाइम्स नेटवर्क

क्या आपको पता है कि आपकी जेब में रखे मोबाइल की कॉल्स और एसएमएस के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है और वह भी अगले दो दिनों के अन्दर यानि कि एक मई से । जी हां ठीक पढा आपने एक मई 2023 से मोबाइल कॉलिंग के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अॅथारिटर ऑफ इंडिया ( TRI ) ने मोबाइल कॉल और SMS में बड़ा बदलाव करने का अहम निर्णय लिया है। नियमों में क्या कुछ बदलाव होने जा रहे हैं इसकी जानकारी आपको जरूर लेनी चाहिए।

लगेगा फिल्टर

TRI के जानकारों के मुताबिक नए नियमों के तहत एक फिलटर सेटअप करने का ऐलान किया है,जिसका ग्राहकों को लाभ मिलेगा। यह सिस्टम एक मई से काम करना शुरू कर देगा और इसके साथ ही आपको बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इस नए सिस्टम को लगाने का प्रयास TRI पिछले लम्बे समय से करता आ रहा था और अब इंतजार की घडिय़ां लगभग खत्म हो गई हैं।

फर्जी कॉल्स वालों पर डंडा आपको बताते चले कि ञ्जक्रढ्ढ के नए नियमों में जहां ग्राहकों को फर्जी कॉल और SMS समस्या से छुटकारा मिलेगा,वहीं फर्जी कॉल व SMS करने वालों ठगों पर भी नकेल कसी जाएगी। क्योंकि यूजर्स को अनजान कॉल और मैसेज से भी छुटकारा मिलेगा। TRI ने टेलीकॉम कंपनियों को इस मामले में आदेश जारी करते हुए कहा है कि अपने कॉल्स व मैसेज सर्विस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम फिल्टर लगाए,ताकि इससे यूजर्स को फर्जी कॉल्स व मैसेज से राहत मिल सके। ट्राई के आदेशों के बाद कुछ टेलीकॉम कंपनियों ने तो AI फिल्टर लगा लिए हैं और कुछ ने लगाने का ऐलान किया है। माना जा रहा है कि एक मई से AI  फिल्टर काम करना शुरू कर सकते हैं।