वीर तेजाजी की जन्मस्थली में युवाओं को देंगे डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात
नवराज टाइम्स नेटवर्क
नागौर,30 अप्रैल। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सोमवार से राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। एक मई को डिप्टी सीएम वीर तेजाजी की जन्मस्थली राजस्थान के नागौर जिले के गांव खरनाल में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। यहां दुष्यंत चौटाला निर्माणाधीन वीर तेजाजी के मंदिर में जेजेपी के च्जहां देवालय, वहां पुस्तकालयज् के मिशन को साकार करने की दिशा में बनवाई गई डिजिटल लाइब्रेरी युवाओं को समर्पित करेंगे। वहीं दो मई को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जयपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और राज्य के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे।
इस बारे में जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की जन्मस्थली को भव्य स्वरूप देने के लिए जेजेपी वीर तेजाजी महाराज के भव्य मंदिर के निर्माण में हर संभव प्रयास कर रही है। पिछले साल जून माह में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने वहां मंदिर नवनिर्माण की आधारशिला रखी थी और अब डिप्टी सीएम युवाओं को वहां लाइब्रेरी की सौगात देने जा रहे हैं।