डिप्टी सीएम ने वीर तेजाजी की जन्मस्थली में किया जननायक लाइब्रेरी का उद्घाटन

कहा, हरियाणा सरकार नए-नए कदम उठाकर शिक्षा में कर रही सुधार

नवराज टाइम्स नेटवर्क

जयपुर,1 मई। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सोमवार को राजस्थान के नागौर जिले के खरनाल गांव में जननायक लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने निर्माणाधीन वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में पूजा-अर्चना की।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में ग्रामीण बच्चों के लिए लाइब्रेरी खोली जा रही है ताकि उनको घर के पास ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का माहौल मिल सके। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा सुविधा के लक्ष्य को प्राप्त करने लिए हरियाणा सरकार ने विद्यालयों का दर्जा बढ़ाने का फैसला लिया है।उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में छह से 18 वर्ष की आयु वर्ग के हर बच्चे की मैपिंग स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी बच्चा शिक्षा के अवसरों से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 के दौरान राज्य सरकार ने छह प्रकार के सिविल कार्य, जैसे कि नये कमरों का निर्माण, शौचालयों का निर्माण एवं मरम्मत, पेयजल सुविधा की व्यवस्था, स्कूल व चारदीवारी की मरम्मत एवं रख-रखाव आदि का निर्णय लिया था।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च स्तर तक की शिक्षा में बेहतरीन सुधार कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के लिए 20,638 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान चालू वित्त वर्ष 2023-24 में किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में उच्चतर शिक्षा प्रणाली में हाल के वर्षों में प्रभावशाली सुधार आया है और यह आने वाले वर्षों में भी जारी रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में उच्चतर शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात वर्तमान में 32 प्रतिशत है और सरकार ने वर्ष 2030 तक इसे 40 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है।

One thought on “डिप्टी सीएम ने वीर तेजाजी की जन्मस्थली में किया जननायक लाइब्रेरी का उद्घाटन

Comments are closed.