बुधवार को सोनीपत में डिप्टी सीएम करेंगे 15 कार्यक्रमों में शिरकत

दुष्यंत चौटाला जीएसटी भवन का करेंगे उद्घाटन और स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे

नवराज टाइम्स नेटवर्क
सोनीपत, 2 मई। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बुधवार को सोनीपत जिले के दौरे पर रहेंगे और यहां आयोजित करीब 15 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सोनीपत दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।
इस बारे में जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह ने बताया कि सोनीपत दौरे के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सेक्टर 12 में करीब 13 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए जीएसटी भवन का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के अलावा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला क्रमश: गांव ईशापुर खेड़ी, खानपुर कलां, बड़वासनी, रायपुर, होटल कोज़ेट, सेक्टर 14, आदर्श नगर, गुड़ मंडी, भगत सिंह कॉलोनी, सेक्टर 23, शास्त्री कॉलोनी, ईदगाह कॉलोनी, गांव जटवाड़ी, कमासपुर आदि जगहों पर आयोजित विभिन्न सार्वजनिक एवं निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।

यह भी पढ़ें