कहा,बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया तो सर्राफा कारोबारी प्रदेशव्यापी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे
नवराज टाइम्स नेटवर्क
राजौंद 4 मई | राजौंद में लूटपाट व गोली कांड के विरोध में ज्वेलर्स सहित अन्य दुकानदारों व लोगों ने रोष प्रदर्शन किया| दुकानदारों ने रोष व्यक्त करते हुए बाजार बंद कर जाम लगाया।
जानकारी के मुताबिक शहर के मुख्य चौक पर करीब 1 घंटा तक लगाए गए जाम के चलते यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों सहित अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वारदात में घायल सुनील वर्मा की मां ने भी जाम एवं प्रदर्शन में हिस्सा लिया | वारदात में घायल हुए लोगों का कहना था कि घटना को दो दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा पाई है, जिसस दुकानदार अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। लेकिन पुलिस अभी तक दुकानदारों को सुरक्षा का भरोसा नहीं दिला पाई है।
चौक पर लगाया जाम
आपको बताते चलें कि आज दुकानदारों सहित परिवार के लोग प्रदर्शन करते हुए कस्बा के महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचे, जहां पर दुकानदारों ने जाम लगा दिया। सुबह 9 :30 बजे से 11 तक लगाए गए जाम के दौरान चौराहे पर तीन तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। ऐसे में लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा | जाम और प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे हरियाणा स्वर्णकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव कमलकांत वर्मा तथा जिला प्रधान विनय बंसल के अनुसार कैथल सर्राफा बाजार के बाद अब राजौंद में कारोबारी पर लूटपाट के इरादे से जानलेवा हमला किया गया है। सोने का कारोबारी जिला में कहीं भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि आज का प्रदर्शन और जाम सांकेतिक है। अगर पुलिस ने जल्द ही सुनारों की सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया और बदमाशों को गिरफ्तार नहीं किया तो सर्राफा कारोबारी प्रदेशव्यापी आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। वहीं दूसरी ओर घटना में गंभीर रूप से घायल सुनील वर्मा मां ने कहा कि कुछ बदमाश उनके परिवार के पीछे पड़े हुए हैं। कुछ समय पहले उनके साथ लूटपाट की घटना हो चुकी है। लेकिन पुलिस ने उस घटना में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। अगर पुलिस पहली घटना को गंभीरता से लेती तो शायद यह दूसरी घटना न होती।
जल्द होंगे गिरफ्तार
दुकानदारों व अन्य लोगों द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर जाम लगाने की सूचना मिलने के साथ ही राजौंद के एसएचओ वीरभान के बाद कलायत के डीएसपी सज्जन कुमार मौका पर पहुंचे। डीएसपी ने प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों को बताया कि पुलिस बदमाशों के करीब पहुंच चुकी है। पुलिस को कुछ पुख्ता सबूत मिले हैं। उन्होंने कहा कि दुकानदार पुलिस का सहयोग करेंगे तो दो दिनों के अंदर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी के आश्वासन दिए जाने के बाद दुकानदारों ने जाम खोल दिया।
यह भी पढ़ें