आप भी जुड़े इस मुहिम से,बेजुबान पक्षियों के लिए अपनी छत आदि जगहों पर रखें पानी का कसोरा और फोटो के साथ डिटेल हमें इस मेल navrajtimes@gmail.com पर भेजें ।
नंद सिंगला
कुरुक्षेत्र,12 मई। भारत विकास परिषद शाहाबाद शाखा ने भीषण गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी मुहैया करवाने का सराहनीय कार्य शुरू किया है। आप भी अपने क्षेत्र में अपने घर व अन्य जगहों पर कसोरा रख कर बेजुबान पक्षियों का सहारा बनने का नेक काम कर सकते हैं। आप अपनी एवं ग्रुप के साथ कसोरा पानी डालने वाला मिट्टी का बर्तन दिखाते हुए डिटेल्स फोटो के साथ हमें भेजें,ताकि हम उसको खबर के माध्यम से लोगों तक पहुंचा कर इस मुहिम में तेजी लाने का प्रयास कर सकेंगे।
जानकारी के अनुसार भारत विकास परिषद शाहाबाद शाखा द्वारा पक्षियों को दाना पानी मुहैया करवाने के लिए जगह जगह मिट्टी के पात्र कसोरा रखने का जागरूकता अभियान चलाया हुआ है,जिसके तहत परिषद ने अनेक जगहों पर मिट्टी के पात्र कासोरा रखे हैं। रखे गए कसोरा में लोग दाना पानी डाल रहे हैं और कुछ लोग जरूरत के हिसाब से अलग अलग जगहों पर अपनी तरफ से मिट्टी के पात्र रख रहे हैं और उनमें दाना पानी डालने का कार्य भी कर रहे हैं।
परिषद की सह संयोजिका सुमन गर्ग ने कहा कि हमें अपने अपने घरों की छतों पर मिट्टी के पात्र रखकर उसमें दाना पानी जरूर डालना चाहिए। उन्होंने बताया कि परिषद की तरफ से कसोरे तथा दाने के पैकेट भी लोगों को वितरित किए गए हैं,ताकि लोग अपने आसपास कसोरे रखकर बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी डाल सकें। इस मौके पर शाखा संयोजिका सुनिधि अरोड़ा,मोना अरोडा,रूचि मित्तल,रेणुका बंसल,सुमन गर्ग,शशि गुप्ता,नीलम छाबडा,रवनीश कटारिया,दीपक गर्ग तथा सुनील गुप्ता सहित अन्य लोगों ने पक्षियों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाने की अपील की है।
2 thoughts on “भारत विकास परिषद ने भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए दाना पानी मुहैया करवाने का उठाया सराहनीय कदम”
Comments are closed.