वार्ड में विकास के नए आयाम स्थापित करना ही एकमात्र लक्ष्य : पार्षद सुमन देवी (वार्ड-4, चंडीगढ़)

पार्षद सुमन देवी ने शास्त्री नगर में विकास कार्य करवाने और किशनगढ़ की समस्याओं का समाधान करने के लिए कि प्रशासक के सलाहकार से मुलाकात

नवराज टाइम्स
चंडीगढ़,12 मई। नगर निगम के वार्ड नम्बर 4 के लोगों ने अपने सहयोग व समर्थन से पार्षद बनाया था, जिससे वह लगातार वार्ड के लोगों की समस्याओं का समाधान करने तथा विकास कार्य करवाने के लिए काम कर रही हैं। उनका तो वार्ड में विकास के नए आयाम स्थापित करने और वार्ड वासियों को नई नई सहूलियत उपलब्ध करवाना ही एकमात्र लक्ष्य है। यह बात वार्ड पार्षद सुमन देवी ने मनीमाजरा के शास्त्री नगर में विकास कार्य करवाने तथा किशनगढ़ की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रशासक के सलाहकार आईएएस धर्मपाल को ज्ञापन पत्र सौंपने के बाद कही है।


पार्षद सुमन देवी ने कहा कि वह लोगों के सहयोग एवं उनकी डिमांड के हिसाब से वार्ड में विकास कार्य करवाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वह केवल यही चाहती हैं कि उनके वार्ड के लोगों को किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पडे। उन्होंने कहा कि वार्ड में विकास कार्य लगातार हो रहे हैं, लेकिन विकास कार्यो की झडी लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है, ताकि उनके वार्ड को विकास के मामले में एक नई व अलग पहचान मिल सके।


यह भी पढ़े

पार्षद सुमन देवी ने आज समस्या समाधान टीम के अध्यक्ष मनोज शुक्ला, समाजसेवी हर्ष शर्मा, पवन शर्मा, विनोद शर्मा तथा हरिराम सहित अन्य गणमान्य लोगों के साथ प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल को ज्ञापन पत्र सौंपा है। ज्ञापन प में वार्ड के शास्त्री नगर में एलईडी लाइट लगवाने, शास्त्री नगर में प्राइमरी स्कूल खोलने, बंद पडे सीसीटीवी कैमरों को ठिक करने तथा नई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने और यहां सीपीयू के अधूरे पड़े बस स्टाप का निर्माण पूरा करवाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने किशनगढ़ की समस्याओं का समाधान करवाने की भी मांग की है।


उधर पार्षद सुमन देवी द्वारा लगातार वार्ड के लिए किए जा रहे बेहतरिन कार्यो को लेकर वार्ड के अधिक्तर लोग भी उनके कार्यो की सराहना करते हुए पार्षद की प्रशंसा कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि पार्षद सुमन देवी वार्ड की दिशा व दशा बदलने और लोगों को एक सुन्दर व समस्या मुक्त वार्ड देने के लिए कार्य कर रही हैँ।


आपको बताते चले कि वार्ड पार्षद ने पिछले दिनों मनीमाजरा के स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में चंडीगढ़ के प्रशासक के सामने भी कई मांगे रखी थी।