खिलाड़ी गोल्फ खेल के साथ-साथ नैनीताल के पर्यटक स्थलों का आनंद ले सकेंगे
एजेंसी
नैनीताल,19 मई। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने शुक्रवार को राजभवन में गोल्फ क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित 18वें ’’गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट’’ का टी-ऑफ खेलकर शुभारम्भ किया। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के पहले दिन आज 58 गोल्फर खेले ,जिनमें 9 महिलाएं एवं 9 जूनियर गोल्फर शामिल थे।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने कहा कि गोल्फ प्रतियोगिता में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए खिलाड़ी हमारे ब्रांड एम्बेस्डर हैं। खिलाड़ी गोल्फ खेल के साथ-साथ नैनीताल सहित यहां के अन्य पर्यटक स्थलों का आनंद ले सकेंगे। राजभवन गोल्फ कोर्स का नैसर्गिक सौन्दर्य अपने आप में अलग है इसका नाम पूरे दुनिया में करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन, नैनीताल सहित सम्पूर्ण उत्तराखण्ड की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक ’’विशिष्ट पर्यटक स्थल’’ के रूप में पहचान स्थापित करने में मददगार होगा।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने कहा कि गोल्फ टूर्नामेन्ट में 6 वर्ष के बच्चे और 75 वर्ष से ऊपर तक के सुपर वेटरन खेल रहे हैं ,जिससे टूर्नामेंट की रोचकता बढ़ी है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में उत्तराखण्ड से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी यहां का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत, अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया, एसएसपी पंकज भट्ट सहित संस्थानों के प्रतिनिधि, गोल्फर्स उपस्थित थे।
One thought on “राज्यपाल ने ’’गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट’’ का टी-ऑफ खेलकर किया शुभारम्भ ”
Comments are closed.