अमर्यादित कपड़ों पर रोक की जानकारी देने के लिए बाहर गेट पर लगाया पोस्टर
एजेंसी
मथुरा,22 मई। वैसे तो भगवान कण कण में विराजमान हैं। लेकिन जहां पर भगवान ने जन्म लिया हो,बचपन बीता हो या भगवान ने उस जगह पर समय बीताया हो तो उस जगह का महत्व ज्यादा बढ़ जाता है। इसी कड़ी में हम बात कर रहे हैं भगवान श्री कृष्ण जी की जन्म भूमि मथुरा की ,जहां पर एक मंदिर में मंदिर कमेटी ने एक अहम फैसला लिया है। इस फैसले का मथुरा ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के लोग भी स्वागत कर रहे हैं।
यह भी पढ़े
फैशनेबल कपड़ों पर रोक
मथुरा के वृंदावन के सप्त देवालयों में शामिल ठाकुर राधा दामोदर मंदिर कमेटी ने अहम फैसला लेते हुए मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले लोगों पर रोक लगा दी है। मंदिर प्रबंधक कमेटी ने इसके लिए मंदिर के मेन गेट पर एक पोस्टर भी लगाया है,जिसमें लोगों से अमर्यादित कपड़े नहीं पहन कर आने की अपील भी की गई है। प्रबंधकों का मानना है कि भगवान के दर्शनों के लिए मंदिरों में आने पर एक वेशभूषा होती है,जिसका लोगों को इस्तेमाल करना चाहिए।
यह भी पढ़े
संस्कृति और परंपरा के विरुद्ध
मथुरा सहित अन्य स्थानों पर स्थित मंदिरों के पुजारियों व धर्म में अपनी आस्था रखने वाले अनेक लोगों का कहना है कि आधुनिकता की इस चकाचौंध में लोग अपनी सनातन संस्कृति और परंपरा को भी अधिकतर फैशनेबल लोग दरकिनार करने लगे हैं। ऐसे में यह देखा जा रहा है कि फैशनेबल लोग मंदिरों में भी किसी टूरिस्ट् स्पॉट की तरह छोटे एंव अमर्यादित वस्त्र पहनकर जाते हैं,जोकि सनातन संस्कृति एंव भारतीय परंपरा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि फैशन के नाम पर फूहड़पन फैलाया जा रहा है,जिस पर रोक लगनी चाहिए। लोगों ने मंदिर के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इसी तरह देशभर के मंदिरों में भी अमर्यादित कपड़ों पर रोक लगनी चाहिए।