बच्चों को जन्मदिन पर टॉफी व चॉकलेट नहीं,बांटे फलदार पौधे

प्रयोग फाउंडेशन की पंचकूला के सैक्टर 21 स्थित दून स्कूल पंचकूला में नई पहल

नवराज टाइम्स
पंचकूला,26 मई। आधुनिकता के इा दौर में वैसे तो ज्यादातर बच्चे अपने बर्थडे पर अन्य बच्चों को चॉकलेट वगैरह बांटते हैं और कुछ पिजा बर्गर आदि की पार्टी करते हुए देखें जाते हैं। लेकिन बच्चों को अपना बर्थ डे नए अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए प्रयोग फाउंडेशन ने एक नई पहल की है। फाउंडेशन की इस नई पहल से न केवल बच्चे ज्यादा जंक फूड खाने से बचेंगें,बल्कि उनका पर्यावरण के प्रति लगाव भी बढेगा।

यह भी पढ़ें

दून स्कूल में की नई पहल
 शुक्रवार को पंचकूला के सैक्टर 21 स्थित दून पब्लिक स्कूल में प्रयोग फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों को टॉफी, चॉकलेट आदि नहीं बांटी गई, बल्कि पूरी क्लास के नन्हे मुन्ने स्कूली बच्चों को फलदार पौधे वितरित किये गए। आज यहां एलकेजी के विद्यार्थी नवन शर्मा समेत पांच अन्य बच्चों का जन्मदिन था। इस अवसर पर प्रयोग फाउंडेशन की तरफ से उपाध्यक्ष नवनीत शर्मा ने बच्चों को पेड़ों का महत्व बताते हुए उनकी रक्षा करने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें

जंक फूड न खाने के लिए समझाया
संस्था की तरफ से शिवांगी बंसल, सीमा गुप्ता, अजय गुप्ता ने एलकेजी के विद्यार्थियों को पौधे वितरित करते हुए उनका पालन पोषण करने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा आने वाले दिनों में पौधरोपण की बजाए पौध संरक्षण का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बच्चों को दांतों की सम्भाल के लिए जागरूक करते हुए जंक फूड, टॉफी आदि न खाने के लिए समझाया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकों को भी मिठाई की बजाए पौधे ही वितरित किये गए।

यह भी पढ़ें

अभियान तेज करने की जरूरत
स्कूल के डीन कैप्टन संजय आनंद, निदेशक सुनीता आनंद तथा प्रिंसिपल वंदना कुमारी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयोग फाउंडेशन की यह अनोखी पहल है। इस अभियान को और तेज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में लगाए गए पौधों की देखभाल भी बच्चों के माध्यम से करवाई जाएगी।

One thought on “बच्चों को जन्मदिन पर टॉफी व चॉकलेट नहीं,बांटे फलदार पौधे

Comments are closed.