नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप ने 57 वी शादी में किया सहयोग

सुकन्या विवाह के साथ-साथ संस्था अन्य सामाजिक कार्यों मे भी आगे

नवराज टाइम्स 

 नारनौल,26 मई | नारनौल की अग्रणी संस्था नेकी की दीवार नीड़ी हेल्प ग्रुप के द्वारा आज संस्था की मुहिम सुकन्या विवाह के अंतर्गत आज एक जरूरत मंद परिवार की बेटी का कन्यादान किया गया । आज के कन्यादान कार्यकम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार शर्मा समाज सेवी रहे । इस कन्यादान करने का हम सबको जो सौभाग्य मिला उसका श्रेय पंकज लखेरा को जाता है ,जिनके माध्यम से हमे इस शादी के बारे में पता चला।

यह भी पढ़ें

कन्यादान में घरेलू सामान दिया

कार्यक्रम संयोजक निखिल जैन ने सभी  का धन्यवाद करते हुए आहवान किया की हमे अपने आस पास रहने वाले जरूरत मंद परिवार की हर सम्भव सहायता करनी चाहिए।आज एक बार फिर से संस्था ने मिल कर अपना फर्ज निभाते हुए कन्यादान में लहंगा चोली,बर्तन सेट,सूटकेस, हॉट केस,कुकर,सीनरी,लेडीज पर्स,गैस चूल्हा,टेडी बीयर,पैंट शर्ट,सूट साडिया,प्रेस,पंखा,जूसर मिक्सर,कप सेट, रेडिमेट सूट, मिल्टन बॉटल,मिल्टन थर्मस,डबल बेड शीट,नकद 501 कन्यादान एवम इत्यादि घरेलू सामान दिया गया।

यह भी पढ़ें

संस्था अनेकों कार्य करती है

संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्य से प्रभावित होकर आज एस एस जैन सभा के प्रधान प्रेम चंद जैन ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की।जैन ने बताया की हमे भी इस तरह किए जा रहे कार्य में अपना सहयोग करते रहना चाहिए।कुणाल शुक्ला ,विकास जैन ने बताया की संस्था का मुख्य उद्देश्य जरूरत मंद परिवार की बेटियो की शादी में कन्यादान का सहयोग करना है। वही संदीप जैन ने बताया की संस्था के द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर लगाना, गौ माता के हरे चारे की सवामनी करना,छोटे बड़े सभी त्योहार झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगो के साथ मनाने जैसे अनेकों कार्य किए जाते हैं। 

यह भी पढ़ें

चिकित्सा शिविर का आयोजन                                   

देवदत शर्मा ने बताया की अभी तक संस्था की तरफ से लगभग 57 शादियों में कन्यादान का सहयोग कर चुकी है । संस्था के संथापक मनीष गोगिया ने संस्था के सभी लोगों का धन्यवाद करते हुवे बताया की उनका भरपूर सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने सभी लोगों को बधाई के पात्र बताते हुए कहा कि लोगों ने इस नेक कार्य में सदा मेरा हौंसला बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही संस्था के द्वारा एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अशोक शर्मा ,विकास जैन,मनीष गोगिया,संदीप जैन ,प्रेमचंद जैन,निखिल जैन,अनिल शर्मा,कुणाल शुक्ला,पंकज लखेरा देवदत शर्मा की गरिमामई उपस्थिति रही।