बाढड़ा हल्के के गांव-गांव और घर-घर तक शुद्ध पेयजल पंहुचा कर रहूगीं: नैना सिंह चौटाला

महिलाओं ने फूल-मालाओं के साथ विधायक नैना सिंह चौटाला का जोरदार स्वागत किया

नवराज टाइम्स

चरखी दादरी,26 मई: पिछले साढ़े तीन साल में बाढड़ा हल्के के गांव-गांव तक पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कई परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। घर-घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए अब गांव मकडानी और संतोखपुरा में भी जलघर का निर्माण करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें

पेयजल सप्लाई का शुभारंभ

यह बात विधायक नैना सिंह चौटाला ने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। दशकों से बंद पड़ी गांव मकडाना की पेयजल सप्लाई विधायक नैना सिंह चौटाला के प्रयासों से पुनः बहाल हुई। विधायक ने जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव मकडाना के जलघर पहुंच कर मोटर का बटन दबाकर पेयजल सप्लाई का शुभारंभ किया। बरसात के बावजूद महिलाओं ने गर्मजोशी व फूल-मालाओं के साथ विधायक नैना सिंह चौटाला का जोरदार स्वागत किया।

यह भी पढ़ें

पानी के टैंकर सौपें

विधायक नैना सिंह चौटाला ने गांव मकडानी और खेड़ी सनवाल में डॉ भीमराव अम्बेडकर भवन शिलान्यास किया। उन्होंने श्रमिक महिलाओं द्वारा बनाई गई गांव की सीवरेज लाइन का उद्घाटन सभी महिलाओं को लेकर किया। उन्होंने कहा की वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे गांव महराणा वासियों को अब जलभराव से छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने अपने निजी कोष से जहां गांव मकडाना और मकडानी की महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण सेंटर शुरु करवाया ,वहीं खेड़ी सनवाल और महराणा वासियों को अपने निजी कोष से ही पानी के टैंकर भी सौपें।