हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पौधारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
नवराज टाइम्स
पंचकूला,5 जून- हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा राजकीय बहुतकनीकी संस्थान व शमशान घाट में पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।पौधारोपण कार्यक्रम में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विरेन्द्र पुनिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के उप निदेशक प्रदीप कुमार ने डीवाईएल तथा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने और उनके संरक्षण की शपथ दिलवाई।
यह भी पढ़ें
विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सेक्टर 26 के प्रधानाचार्य दलजीत सिंह ने कार्यक्रम का आयोजन किया। वन विभाग ने करीब एक हजार पौधे वितरित किए। सेक्टर 15 के सरकारी स्कूल में एचएसपीसीबी बोर्ड द्वारा आयोजित बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन विषय पर निबंध प्रतियोगिता करवाई गई थी। इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 7500 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार के लिए 5000 रूपए के चैक तथा सर्टिफिकेट विजेताओं को दिए गए।
यह भी पढ़ें
जीवन में 10 पौधे जरूर लगाने चाहिए
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि जीवन में सबको 10 पौधे जरूर लगाने चाहिए। ये पौधे पेड़ बन कर पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करने में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के साथ साथ पौधे को पानी देना , उसकी सुरक्षा करना भी जरूरी है। जिला वन अधिकारी ने कहा कि बच्चों को पर्यावरण के बारे में दी गई शिक्षा अपने आप ही हजारों लोगों तक पहुंच जाती है। बच्चे ही वास्तव में पौधारोपण के संदेश के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभा सकते है।
यह भी पढ़ें
जूट का थैला अपने रोजमर्राह मे प्रयोग करें
आसमा फाउंडेशन की प्रांतीय अध्यक्ष प्रियंका पुनिया ने कहा कि पर्यावरण दिवस मनाया जाना तभी सार्थक होगा जब हमारा हर दिन पर्यावरण दिवस हो और पर्यावरण संरक्षण हमारी जीवन शैली का हिस्सा बने। मानव की जरूरतों के लिए धरती पर संसाधन बहुत हैं । परन्तु मनुष्य के लालच के लिए संसाधन अप्राय है। पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक के थैले का बहिष्कार करें और कपड़े या जूट का थैला अपने रोजमर्राह मे प्रयोग करें।
One thought on “World Environment Day : जीवन में पौधे लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण करना भी चाहिए- पुनिया”
Comments are closed.