AJMER 92 : 100 लड़कियों से रेप और ब्लैकमेलिंग की दिल दहला देने वाली सच्ची कहानी

दैनिक नवज्योति अखबार द्वारा प्रकाशित की गई खबर पर आधारित है अजमेर 92 फिल्म

एजेंसी

राजस्थान Rajasthan के अजमेर Ajmer में दैनिक नवज्योति Dainik Navjyoti अखबार ने वर्ष 1992 में एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट पेश की थी। लोगों के हाथों में जैसे ही अखबार पहुंचे तो उस रिपोर्ट ने भूचाल मचा दिया  था। अभी साल बाद वही रिपोर्ट सिनेमाघरों में बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। क्योंकि बॉलीवुड में बनाई जा रही अजमेर 92  Ajmer 92 फिल्म  उसी सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म उन लड़कियों की कहानी है,जिसको दैनिक नवज्योति Dainik Navjyoti अखबार के रिपोर्टर संतोष गुप्ता Santosh Gupta अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर दुनिया के सामने लाए थे।

यह भी पढ़ें

हर एक वर्ग के लोग सहम उठे थे
अजमेर 92 Ajmer 92 फिल्म में उन लड़कियों की कहानी बताई गई है जिन्हें  ब्लैकमेल करते हुए उनका यौन शोषण किया जाता था। दैनिक नवज्योति Dainik Navjyoti के रिपोर्टर संतोष गुप्ता Santosh Gupta ने अजमेर Ajmer के कुछ स्कूलों में होने वाली ब्लैकमेलिंग Blackmailing और दबंगई  परत दर परत को खोलते हुए दुनिया के सामने रखा था। इसके बाद आम आदमी से लेकर नेताओं तक।  पुलिस से लेकर प्रशासन तक तथा धार्मिक संगठनों से लेकर सामाजिक संगठनों तक।  हर एक वर्ग के लोग सहम उठे थे।   

यह भी पढ़ें

1990 से 1992 तक स्कूलों में मानवता होती रही शर्मसार

आपको बताते चलें कि अजमेर शहर दुनिया भर में मशहूर है। जगतपिता ब्रह्मा जी के पवित्र स्थल  तीर्थराज पुष्कर Tirthraj Pushkar और सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती Khwaja Moinuddin Hasan Chishit Dargha की दरगाह के दुनिया भर में एक खास पहचान बनाए हुए हैं। यही नहीं गंगा – जमुनी संस्कृति के लिए भी खास तौर पर पहचाना जाता है। लेकिन दुनिया भर में मशहूर इस धार्मिक शहर में वर्ष 1990 से लेकर 1992 तक शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले अनेक स्कूलों में मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं घटती रही। इस घटना से अजमेर Ajmer शहर के साथ-साथ यहां की संस्कृति को बदनूमा दाग लग गया था।  

One thought on “AJMER 92 : 100 लड़कियों से रेप और ब्लैकमेलिंग की दिल दहला देने वाली सच्ची कहानी

Comments are closed.