Shimla Train : पैनोरमिक कोच के सफर का उठा सकेंगे सैलानी आनंद,टॉय ट्रेन के लिए कालका पहुंचे कोच, जल्द होगा ट्रायल

पैनोरमिक कोच सैलानियों को स्विट्जरलैंड की बर्नीना एक्सप्रेस के सफर जैसा आनंद महसूस करवाएंगे

नवराज टाइम्स
कालका,9 जून। विश्व प्रसिद्व टॉय ट्रेन का सफर अब ज्यादा सुहाना हो जाएगा। वल्र्ड हेरिटेज World Heritage में शामिल कालका Kalka शिमला Shimla रेल मार्ग पर अब आधुनिक पैनोरमिक कोच Panoramic Coach की ट्रेन चलाई जाएगी। पिछले वर्ष दिसंबर में दो डिब्बों के सफल ट्रायल के बाद अब सप्ताह भर के अन्दर चार डिब्बों का ट्रायल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें


रेल मंत्री ने कि थी फोटो शेयर
टॉय ट्रेन के लिए कपूरथला कोच कारखाना में आधुनिक पैनोरमिक कोच Panoramic Coach तैयार किए जा रहे हैं। इसमें सीसीटीवी कैमरों से लेकर फायर अर्लाम जैसी अनेक सुविधाएं हैं। पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव Railway Minister Ashwini Vaishnav ने पैनोरमिक कोच Panoramic Coach की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की थी। इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव Railway Minister Ashwini Vaishnav ने ट्वीट करके लोगों से भी कोच के बारे में पूछा था।    
यह भी पढ़ें  

आरडीएसओ की टीम करेगी ट्रायल
कालका शिमला रेल मार्ग पर चलने वाली टॉय ट्रेन के लिए विशेष पैनोरमिक कोच Panoramic Coach कपूरथला रेल कोच कारखाना में तैयार किए जा रहे हैं। मंगलवार को दो कोच स्टेशन पर पहुंचे थे। इन कोच में से एसी एग्जीक्यूटिव चेयरकार,एसी चेयरकार कोच शामिल थे। इसके बाद दो अन्य नॉन एसी तथा लगेजकार कोच आज पहुंचने थे। बताया जा रहा है कि दो कोच कभी भी स्टेशन पर पहुंच सकते हैं। अगले कुछ ही दिनों में आरडीएसओ RDSO लखनऊ की टीम डिब्बों का ट्रायल करेगी।    
यह भी पढ़ें


बर्नीना एक्सप्रेस के सफर जैसा आनंद महसूस होगा
आपको बताते चले कि पिछले साल दिसंबर में आरडीएसओ की टीम के द्वारा दो खाली कोचों का ट्रायल किया गया था। उस समय डिब्बों में सीटें नहीं थी। लेकिन अब पूरी तरह से तैयार होकर यहां पहुंचे लाल रंग के यह डिब्बे बेहद सुन्दर दिखाई दे रहे हैं। बडी बडी शीशे की खिडकियों वाले यह कोच देखने में जितने आकर्षक हैं,वहीं सुविधाओं से भी सुसज्जित हैं। पैनोरमिक कोच Panoramic Coach सैलानियों को स्विट्जरलैंड की बर्नीना एक्सप्रेस Switzerland Bernina Express के सफर जैसा आनंद महसूस करवाएंगे।  

सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास
गौरतलब है कि वर्ल्ड हेरिटेज World Heritage में शामिल कालका शिमला रेल मार्ग Kalka Shimla Routपर चलने वाली टॉय ट्रेन दुनिया भर में प्रसिद्ध है। ऐसे में यहां विदेशों से बड़ी संख्या में सैलानी टॉय ट्रेन के सुहाने सफर का आनंद उठाने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में रेलवे विभाग रेल मार्ग पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास करता आ रहा है। 

One thought on “Shimla Train : पैनोरमिक कोच के सफर का उठा सकेंगे सैलानी आनंद,टॉय ट्रेन के लिए कालका पहुंचे कोच, जल्द होगा ट्रायल

Comments are closed.