Plane Crash : हादसे के 40 दिन के बाद जंगलों में मिले चार मासूम बच्चे,इनमें 1साल का बच्चा भी है शामिल

राष्ट्रपति ने इस दिन को बताया मैजिकल डे

एजेंसी 

कोलंबिया,10 जून। कोलंबिया Colombia में 1 मई को हुए प्लेन क्रैश Plane Crash के 40 दिन बीतने के बाद जवानों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। जवानों की इस कामयाबी को राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो President Gustavo Petro ने इस दिन को मैजिकल डे करार दिया है।    

बच्चों की उम्र 1साल, 4, 9और13 साल है

आपको बता दें कि1मई को कोलंबिया Colombia के अमेजन के जंगलों में हुए हादसे में पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस प्राइवेट प्लेन में पायलट सहित 7 लोग सवार थे। हादसे में मारे गए 3 लोगों की डेड बॉडी मिल गई थी। लेकिन प्लेन में सवार 4 बच्चों का कोई अता पता नहीं था। इसके बाद मिलिट्री के जवानों ने जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जवानों को सर्च ऑपरेशन के 40 दिन बाद बड़ी कामयाबी मिली। शुक्रवार को कोलंबिया Colombia केकवेटा और गुआवियारे प्रांत की सीमा पर चारों बच्चे मिल गए। इन बच्चों की उम्र 1साल, 4साल, 9 साल और13 साल की है। 

स्निफर डॉग्स भी बच्चों की तलाश में लगे हुए थे

आपको बताते चलें कि प्लेन का मलबा 16 दिन के बाद मिला था। हादसे में मारे गए लोगों में एक महिला शामिल थी। उसी महिला के यह चार बच्चे थे। सेना के एक अधिकारी के अनुसार सर्च ऑपरेशन में 100 से ज्यादा जवान शामिल किए गए थे। इसके अलावा हवाई मार्ग के द्वारा हेलीकॉप्टर वगैरह से भी बच्चों की तलाश की जा रही थी। इसके साथ ही स्निफर डॉग्स Sniffer Dogs भी बच्चों की तलाश में लगे हुए थे।