Odisha Train Accident Updates : बहनगा रेलवे स्टेशन सील,अब नहीं रुकेगी यहां पर कोई भी ट्रेन 

सीबीआई ने जांच करते हुए कई दस्तावेज किए जब्त

एजेंसी 

बालासोर (उड़ीसा),10 जून। उड़ीसा Odisha हादसे को लेकर सीबीआई CBI ने अपनी जांच को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है। सीबीआई CBI ने इस हादसे की जांच करने के लिए एक बड़ा फैसला भी लिया है। 

यह भी पढ़ें

स्टेशन से रोजाना लगभग 170 ट्रेनें

फैसले के तहत सीबीआई CBI ने बहनगा रेलवे स्टेशन को सील कर दिया है। इस स्टेशन से रोजाना लगभग 170 ट्रेनें गुजरती है। लेकिन सीबीआई CBI द्वारा स्टेशन सील करने के बाद अब यहां कोई भी ट्रेन नहीं रुकेगी। सीबीआई CBI के अगले आदेश के बाद ही यहां पर दोबारा ट्रेन का ठहराव शुरू हो सकेगा। 

यह भी पढ़ें

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित कई चीजें जब्त

बताया जा रहा है कि सीबीआई CBI ने रेलवे स्टेशन पर गहनता से जांच की। स्टेशन पर सभी जरूरी दस्तावेज चेक किए गए। स्टेशन की लॉग बुक से लेकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सहित कई चीजें जब्त की गई है।    

यह भी पढ़ें

1200 से ज्यादा लोग घायल हुए

आपको बताते चलें कि 2 जून को ओडिशा Odisha के बालासोर Balasore में 3 रेलगाड़ियां टकराई थी। इस हादसे में सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 288 लोगों की मौत हुई थीऔर करीब 1200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।   

One thought on “Odisha Train Accident Updates : बहनगा रेलवे स्टेशन सील,अब नहीं रुकेगी यहां पर कोई भी ट्रेन 

Comments are closed.