वर्ल्ड कप का शेड्यूल ड्राफ्ट हुआ जारी, फीडबैक लेने के लिए मैच खेलने वाली टीमों को भेजा
एजेंसी
नई दिल्ली,12 जून।टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में दिखाई देगी। BCCI द्वारा जारी किए गए शेड्यूल ड्राफ्ट में भारत पाकिस्तान का मुकाबले की जानकारी दी गई है। हालाकि अभी वर्ल्ड कप World Cup का शेड्यूल ड्राफ्ट जारी किया गया है। वर्ल्ड कप World Cup का फाइनल शेड्यूल अगले हफ्ते तक जारी हो सकता है।
WTC हार की टीस होगी कम
टीम इंडिया Team India इस मैच में जीत का परचम लहराने के लिए अपना खूब पसीना बहा सकती है सकती है। क्योंकि पाकिस्तान को मात देने के लिए टीम इंडिया बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करती रही है। वैसे भी पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने से WTC में हुई हार कि टिस भी कुछ कम जरूर होगी।
यह भी पढ़ें
आगाज 5 अक्टूबर को होगा
आपको बताते चलें कि BCCI ने ICC को शेड्यूल ड्राफ्ट भेजा है। इस ड्राफ्ट के अनुसार वनडे वर्ल्ड कप World Cup अक्टूबर से नवंबर के बीच में भारत में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ओपनिंग मैच के साथ होगा। भारत India का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ चेन्नई में होगा।
यह भी पढ़ें
पाक और भारत का मुकाबला
इस वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद Ahmedabad में खेला जाएगा। BCCI द्वारा शेड्यूल जारी करने के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों की भारत-पाकिस्तान के मैच पर निगाहें टिक गई है। इस वर्ल्ड कप World Cup का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में 19 नवंबर को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें
फाइनल शेड्यूल अगले सप्ताह
आपको बताते चलें कि वर्ल्ड कप World Cup का फाइनल शेड्यूल अगले हफ्ते तक जारी हो सकता है। फिलहाल जारी किए गए शेड्यूल ड्राफ्ट को ICC ने वर्ल्ड कप मैच खेलने वाली टीमों को भेजा है। टीमों का फीडबैक लेने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा।