Earthquake : उत्तर भारत में लगे भूकंप के झटके, कश्मीर के डोडा में था भूकंप का केंद्र

उत्तर भारत में दर्ज की गई भूकंप की 5.4  तीव्रता

नवराज टाइम्स नेटवर्क
नई दिल्ली,13 जून। 3 दिनों से धरती में कंपन का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को विदेशों में भूकंप Earthquake के झटके महसूस किए। कई देशों में सुबह से बाद दोपहर तक रह-रहकर भूकंप Earthquake आता रहा।  


भूकंप की तीव्रता 5.4 दर्ज की गई  
इसी तरह भारत India में आज दोपहर 1:33  बजे धरती  हिली ।  भूकंप Earthquake के झटके दिल्ली  Delhi एनसीआर NCR हरियाणा Haryana, पंजाब Punjab, हिमाचल Himichal सहित उत्तर भारत में महसूस किए गए। भूकंप Earthquake का केंद्र कश्मीर के डोडा जिला में  था। भूकंप Earthquake की तीव्रता 5.4 दर्ज की गई है। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर निकल लिए लोगों में कुछ दहशत भी देखने को मिली।

आज सुबह तिब्बत में भी भूकंप

आपको बता दें कि मंगलवार को तिब्बत TIBET के शिजाग  में भी भूकंप Earthquake के झटके महसूस किए।   सुबह करीब 3:23 बजे आए भूकंप Earthquake की तीव्रता 4.3 दर्ज की गई।  

नेपाल में 6 लोगों की मौत

आपको बताते चलें कि पिछले कुछ सालों से भूकंप Earthquake आने का सिलसिला लगातार जारी है ।भूकंप Earthquake भारत सहित कई देशों में तबाही मचा चुका है। पिछले साल नेपाल में 6.3 तीव्रता से भूकंप आया था। उस समय नेपाल Nepal में एक मकान गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भी भूकंप Earthquake के झटके महसूस किए गए थे।
यह भी पढ़ें

इंदिरा पॉइंट हुआ था जलमग्न
इसी तरह  दिसंबर 2004 में इंडोनेशिया Indonesia में भूकंप Earthquake के साथ ही सुनामी आई थी। इसके चलते अंडमान निकोबार Andaman Nicobar दीप समूह का इंदिरा पॉइंट जलमग्न हो गया था।

20 हजार लोगों की हुई थी मौत
इसी तरह भूकंप Earthquake में सबसे बड़ा कहर 2001 में बरपाया था। गुजरात Gujarat के भुज में आए भूकंप Earthquake के कारण हुई भारी तबाही में करीब 20 हजार  लोगों की मौत हो गई थी। यहां भूकंप Earthquake की तीव्रता 7.7 दर्ज की गई थी।  

One thought on “Earthquake : उत्तर भारत में लगे भूकंप के झटके, कश्मीर के डोडा में था भूकंप का केंद्र

Comments are closed.