श्रद्धालुओं को उत्तराखण्ड छोड़ने की धमकी भी दी
अनिल सती
रुद्रप्रयाग,13 जून। केदारनाथ धाम Kedarnath Dham पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं के साथ घोड़ा खच्चर संचालकों मारपीट करने का मामला सामने आया है।इसके साथ ही भगतों से लेकर प्रसासन तक में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाये हेतु अधीनस्थ सभी प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं। श्रद्धालु स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सके। ऐसे में श्रद्धालुओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
उत्तराखण्ड छोड़ने की धमकी भी दी
केदारनाथ धाम यात्रा Kedarnath Dham Yatra पर आयी श्रद्धालु तनुका पौण्डार निवासी दिल्ली ने कोतवाली सोनप्रयाग पर शिकायत की हैं। उन्होंने बताया कि वे 10 जून को गौरीकुण्ड से केदारनाथ यात्रा के लिए पैदल निकले थे। रास्ते में भीमबली पुल के पास एक घोड़ा बुरी हालत में गिरा हुआ था। वहां पर रुके और आस-पास के लोगों से मदद मांगी। इस दौरान एक व्यक्ति वहाँ पर अन्य जीवों को बुरी तरह मार रहा था। इनके द्वारा उसे केवल यही कहा गया कि ऐसा क्यों कर रहे हो। ऐसा बोलते ही घोड़ा संचालक की भीड़ वहॉं पर आयी और 4-5 लोग उनके साथ मार-पीट और बदतमीजी करने लगे। बीच बचाव करने आये अन्य सहयोगियों के साथ भी मारपीट की गयी। साथ ही उनके द्वारा इनको उत्तराखण्ड छोड़ने की धमकी भी दी गयी। शिकायतकर्ता द्वारा यह शिकायत 12 जून को कोतवाली सोनप्रयाग पर वापस आते समय दी गयी।
एक नाबालिग बालक भी शामिल
शिकायत के आधार पर कोतवाली सोनप्रयाग पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी। दौरान विवेचना मारपीट की घटना में शामिल 5 अभियुक्तों का चिन्हीकरण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी गयी है।.अंकित सिंह निवासी ग्राम आसो, जिला रुद्रप्रयाग, सन्तोष कुमार निवासी ग्राम आसो रुद्रप्रयाग, रोहित कुमार निवासी ग्राम आसो जिला रुद्रप्रयाग, गौतम जिला रुद्रप्रयाग। इनके अतिरिक्त एक नाबालिग बालक भी इनमें शामिल है, जिसके सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही अलग से की गयी है। पुलिस द्वारा इनके घोड़े संचालन हेतु जारी किये गये लाइसेन्स निरस्तीकरण विषयक अनुरोध भी सम्बन्धित विभाग से किया गया है।
One thought on “Uttarakhand : Kedarnath Dham पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं के साथ मारपीट, घोड़ा खच्चर संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज ”
Comments are closed.