International Yoga Day 2023 : पंचकूला में किया जा रहा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

प्रशिक्षण शिविर 16 जून तक प्रातः 6 बजे से 7:30 बजे तक जिला स्तर पर लगाया जाएगा

नवराज टाइम्स नेटवर्क
पंचकूला,14 जून- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन पंचकूला एवं आयुष विभाग के द्वारा 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 International Yoga Day 2023 के अवसर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 16 जून तक प्रातः 6 बजे से 7:30 बजे तक जिला स्तर पर लगाया जाएगा। इसमें मंत्री, सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, विभागों के अधिकारी,कर्मचारी, निर्वाचित सदस्य, NCC कैडेट, स्काउट कैडेट एंव इच्छुक लोगों को योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों, योग शिक्षक, खेल विभाग के योग प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

योग को अपने जीवनशैली में अपनाए
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन पंचकूला के परेड ग्राउड, सैक्टर-5 में कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा योग आयोग चेयरमेन डा० जयदीप आर्य,  नगराधीश राजेश पुनिया व डा० दिलीप कुमार मिश्रा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के द्वारा दीप प्रजिवलित कर किया गया। इस शिवर में अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खंगवाल  भी उपस्थित रही। ADC के द्वारा प्रतिभागियों को संदेश दिया गया कि योग Yoga को अपने जीवनशैली में अपनाए व प्रतिदिन योग अभ्यास करें।

यह भी पढ़ें

500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया
योग प्रोटोकाॅल का अभ्यास जयदीप आर्य, चेयरमेन हरियाणा योग आयोग व पतंजलि योग शिक्षकों द्वारा कराया गया, जिसमें लगभग 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर का आरंभ प्रार्थना मंत्र के उच्चारण से किया गया। योग Yoga क्रियाओं जैसे ताडासन, वृक्षासन, अर्धचक्रासन, वज्रासन, उत्तान मण्डुक,  वक्रासन, मकरासन, शलभासन, सेतुबंध, अर्धहलासन, अनुलोम विलोम, कपालभाति, भ्रामरी आदि का अभ्यास करवाया गया।