कहा , जेजेपी गठन में इनसो का अहम रोल, दुष्यंत चौटाला को सीएम बनाना ही इनसो का लक्ष्य
नवराज टाइम्स नेटवर्क
चंडीगढ़, 17जून। जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने इनसो की राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया।
इनसो आखिरी लड़ाई लड़ने को भी तैयार
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव को लेकर किसी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सरकार को लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों पर चुनाव कराने ही होंगे। यह मुद्दा सबसे पहले इनसो ने उठाया था। इनसो ने ही इसे 2018 में अंजाम तक पहुंचाया। अब प्रदेश के छात्रों की समस्याओं के निवारण के लिए इनसो आखिरी लड़ाई लड़ने को भी तैयार है।
यह भी पढ़ें
इनसो पार्टी को फिर से ताकत देने को तैयार
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है कि इस बार इनसो का स्थापना दिवस 6 अगस्त को हिसार में मनाया जाएगा। इनसो स्थापना दिवस कार्यक्रम में हजारों युवा प्रदेशभर से हिसार पहुंचेंगे।चुनावी साल में इनसो पार्टी को फिर से ताकत देने को तैयार है।
यह भी पढ़ें
लाखों छात्रों को इनसो का सदस्य बनाने का लक्ष्य
वहीं इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने कहा कि शैक्षणिक वर्ष की दाखिला प्रक्रिया में इनसो के सभी पदाधिकारी हेल्प डेस्क के माध्यम से छात्रों की मदद करें । दाखिला प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद छात्र सदस्यता अभियान चलेगा जिसमें 31 अगस्त तक लाखों छात्रों को इनसो का सदस्य बनाने का लक्ष्य है।
One thought on “2023 में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव को लेकर नहीं होगा कोई समझौता, इनसो आखिरी लड़ाई लड़ने को भी तैयार – दिग्विजय चौटाला”
Comments are closed.