फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस 300 से अधिक विमानों का कर रही है संचालन
नवराज टाइम्स नेटवर्क
Indigo ने 500 प्लेन का एक बड़ा ऑर्डर जारी करके एविएशन सेक्टर में मानो हलचल मचा दी है। क्योंकि एविएशन सेक्टर में यह अब तक की सबसे बड़ी डील बताई जा रही है।
इंडिगो और एयरबस के बीच हुई डील
आपको बताते चलें कि पिछले कुछ वर्षों से भारत India में एयरलाइंस कंपनियां संघर्ष करती हुई दिखाई दी। कुछ कंपनियां घाटे में चलती रही तो कभी घाटे से उभरती रही। एयरलाइंस कंपनियों के इस संघर्ष के बीच इंडिगो ने एक साथ 500 प्लेन का आर्डर देकर को चौंका दिया है। यह बड़ी डील इंडिगो और एयरबस के बीच हुई है।
यह भी पढ़ें
50 अरब डॉलर मंजूर
इंडिगो एयरलाइंस Indigo airline ने कहां है कि साल 2030 से 2035 के बीच में विमानों की डिलीवरी मिलने की संभावना है। इस बड़ी डील के लिए इंडिगो बोर्ड के द्वारा 50 अरब डॉलर फंड मंजूर किया है। आपको बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस Indigo airline फिलहाल 300 से ज्यादा विमानों का संचालन कर रही है।