Titanic Submarine Accident : शहजादा के एडवेंचर को एक्सप्लोर करने के जुनून ने उजाड़ दिया परिवार

पनडुब्बी का करीब पौने दो घंटे में टूट गया था संपर्क  
एजेंसी

रविवार को पनडुब्बी समुद्र में उतारी गई थी 5 लोग सवार थे। यह लोग समुद्र में टाइटैनिक जहाज Titanic Ship का मलबा देखने के लिए जा रहे थे। लेकिन पनडुब्बी रविवार को अचानक समुद्र में लापता हो गई थी। पनडुब्बी में सवार लोगों में से पाकिस्तान Pakistan के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद भी शामिल थे।

घंटे में संपर्क टूट गया  

आपको बताते चलें कि 18 जून को  Ocean Gate की पनडुब्बी में  यह लोग सवार हुए थे। पनडुब्बी को जहाज पोलर प्रिंस ने समुद्र में उतारा था। शुरुआती समय में सब कुछ ठीक चलता रहा। लेकिन करीब पौने दो  घंटे के बाद  उसका संपर्क टूट गया। बताया जा रहा है कि टाइटैनिक पनडुब्बी अमेरिकी तट से करीब 900 नॉटिकल  माइल्स  दूरी पर लापता हुई है। संपर्क टूटने के बाद अमेरिका ने पनडुब्बी की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया था।  


पंद्रह सौ लोगों की हुई थी मौत
पनडुब्बी में सवार लोग अटलांटिक महासागर में डूबे टाइटेनिक जहाज Titanic Ship का मलबा देखने के लिए समुंदर में गए थे। टाइटेनिक जहाज 14 अप्रैल 1912 की रात को हादसे का शिकार होकर अटलांटिक महासागर में डूब गया था। इस हादसे में लगभग 1500 लोगों की मौत हो गई थी। पनडुब्बी को ऑपरेट करने वाली कंपनी  Ocean Gate ने हादसे की पुष्टि की है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि हमारे सीईओ  स्टॉकटन रस , शहजादा दाऊद , उनके बेटे सुलेमान दाऊद , पाल हेनरी नारजियोलेट और हामिस हार्डिंग अब हमारे बीच नहीं रहे हैं।


एडवेंचर को एक्सप्लोर करने का जुनून
आपको बताते चलें कि जिन 5 लोगों की मौत हुई है उनमें से शहजादा दाऊद पाकिस्तान Pakistan के कराची स्थित होल्डिंग कंपनी दाऊद हरक्यूलिस के उपाध्यक्ष थे। शहजादा दाऊद की गिनती  पाकिस्तान के सबसे अमीर लोगों में से होती थी। शहजादा दाऊद की संपत्ति लगभग 13.6 करोड अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है। हिसाब से में शहजादा दाऊद के बेटे सुलेमान दाऊद की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शहजादा और सुलेमान एक दूसरे को सपोर्ट करते थे। दोनों में एडवेंचर Adventure को एक्सप्लोर करने का जुनून था और इसी जुनून ने एक परिवार को उजाड़ दिया।