राजकीय कॉलेज सेक्टर-1 में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए दाखिले की प्रक्रिया आरंभ
नंद सिंगला
पंचकूला,23 जून- सरकारी कॉलेज सेक्टर-1 में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है । स्टूडेंट्स को उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन की जानकारी उच्चतर शिक्षा विभाग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
बीए-पत्रकारिता एवं जनसंचार कार्यक्रम
कॉलेज की प्राचार्या बबीता वर्मा ने बताया कि कॉलेज में स्टूडेंट्स बी.ए, बेचलर ऑफ फिजिकल साइंसेज (बीएससी, नॉन-मेडिकल), बी. कॉम, बेचलर ऑफ लाइफ साइंसेज (बीएससी,मेडिकल), सहित बीए-पत्रकारिता एवं जनसंचार कार्यक्रम में एडमिशन लंे सकते हैं। कॉलेज में बीए पाठ्यक्रम में 480, बीकॉम में 320, बैचलर ऑफ फिजिकल साइंसेज (बीएससी,नॉन-मेडिकल) में 160, बेचलर ऑफ लाइफ साइंसेज (बीएससी,मेडिकल) में 80, बीए पत्रकारिता एवं जनसंचार कोर्स में 40, बीए इंग्लिश ऑनर्स में 60, बीएससी एप्लाइड साइकोलॉजी में 40, बीए भूगोल ऑनर्स में 40 तथा बीसीए (कंप्यूटर एप्लीकेशन) में 120 सीटें उपलब्ध हैं।
नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अपने सपनों को करें साकार
प्राचार्य ने बताया कि नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन भारत की शिक्षा व्यवस्था 21वीं सदी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। स्टूडेंट्स कॉलेज में एडमिशन लेकर नई शिक्षा नीति के अंतर्गत अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। कॉलेज में शिक्षण के साथ ही विभिन्न शिक्षणेत्तर गतिविधियां समय-समय पर आयोजित की जाती हैं । दाखिला के लिए विद्यार्थी को पोर्टल पर उपलब्ध कॉम्बिनेशन में 3 मुख्य विषयों में से किसी एक कॉम्बिनेशन सब्जेक्ट का चयन करना होगा। दाखिले के बाद कॉलेज में उपलब्ध मल्टीडिसीप्लिनरी, वैल्यू एडेड, स्किल एनहांसमेंट और एबिलिटी एनहांसमेंट विषयों में से भी एक एक विषय का चयन करना अनिवार्य होगा।
स्नातक कार्यक्रम के दौरान इंटर्नशिप अनिवार्य
4 वर्षों के ग्रेजुएशन प्रोग्राम के दौरान विद्यार्थी विभिन्न लेवल पर एग्जिट कर सकते हैं । किसी कारण स्टूडेंट्स किसी एक लेवल पर प्रोग्राम से एग्जिट करते हैं तो 7 वर्षों के भीतर वे अगले लेवल पर एंट्री कर के पुनः स्नातक कार्यक्रम को पूरा कर सकते हैं । एक वर्ष का प्रोग्राम पूरा करने पर अंडर ग्रेजुएट सर्टिफिकेट दिया जाएगा। 2 वर्ष की पढ़ाई करने पर स्नातक डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलेगा। 3 वर्ष के लिए पढ़ाई करता है तो उसे स्नातक डिग्री तथा 4 वर्ष पढ़ने पर ऑनर्स की डिग्री दी जायेगी । नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों के लिए स्नातक कार्यक्रम के दौरान इंटर्नशिप भी अनिवार्य होगी।
100 रुपये वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस
उन्होंने बताया कि 28 जून तक विद्यार्थी एडमिशन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एडमिशन के लिए छात्रों को पोर्टल पर पंजीकरण के लिए 100 रुपये वन टाइम रजिस्ट्रेशन फीस अदा करनी होगी। जबकि छात्राओं और अनुसूचित जाति से सम्बन्ध रखने वाले विद्यार्थियों के लिए पंजीकरण निःशुल्क है। इसके बाद 30 जून तक डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। ५ जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। 21 जुलाई के उपरान्त बची हुई सीटों के लिए ओपन काउंसलिंग के लिए पोर्टल खुलने पर प्रवेश से वंचित विद्यार्थी पुनः ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।