G-20 : बुधवार को विदेशी मेहमान करेंगे गंगा आरती, मेहमानों के स्वागत के लिए त्रिवेणी घाट तैयार

आरती को लेकर DIG ने किया पुलिस कर्मियों को ब्रीफ  , चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन

अनिल सती
ऋषिकेश,27 जून।बुधवार को विदेशी मेहमानों की सांध्यकालीन गंगा आरती के लिए त्रिवेणी घाट पूरी तरह से तैयार हो गया है। मंगलवार को सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्यों को फाइनल टच दिया गया। वहीं  G-20 सम्मेलन के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप की बैठक के लिए पहुंचे मेहमान बुधवार शाम त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती के लिए पहुंचेंगे।

कार्यक्रम शाम साढ़े छह बजे से शुरू होगा

मंगलवार को DIG  दलीप सिंह कुंवर ने मेहमानों के गंगा आरती कार्यक्रम को लेकर पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया। उन्होंने त्रिवेणी घाट पर आयोजित ब्रीफिंग में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से अवगत कराया। त्रिवेणी घाट पर बगैर आईडी कार्ड के किसी को भी एंट्री नहीं देने के लिए कहा। DIG ने बताया कि कार्यक्रम शाम साढ़े छह बजे से शुरू होगा, जोकि करीब ढ़ाई घंटे तक चलेगा। इसमें आरती के साथ मेहमानों का रात्रि भोजन भी शामिल है। मेहमानों की सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

यह भी पढ़ें

Kedarnath आपदा के 10 वर्ष पूरे,बाबा केदार की कृपा और PM मोदी की इच्छाशक्ति से केदार पुरी ने किया भव्य रूप धारण : CM  ले चुकी है

स्वागत के लिए त्रिवेणी घाट तैयार

आयोजन स्थल से लेकर रूट को एक सुपर जोन, दो जोन और 10 सेक्टर में बांटा गया है। करीब 500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए त्रिवेणी घाट को चमकाने का कार्य बीते दो सप्ताह से तेजी से चल रहा था। आज सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्यों को फाइनल टच दिया गया। आरती में विभिन्न देशों के करीब 30 प्रतिनिधि शामिल होंगे। तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि गंगा आरती में करीब 30 विदेशी प्रतिनिधि शामिल होंगे। कार्यक्रम शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक लगभग तीन घंटे चलेगा।
यह भी पढ़ें   

Kedarnath | केदारनाथ में सुमेरु पर्वत पर आया एवलांच

जी-20 के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन  
जी-20 के तत्वावधान में केंद्रीय विद्यालय ऋषिकेश में एक चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी का विषय भी जी-20 से संबंधित रखा गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। पुरस्कार वितरण केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्य सुधा गुप्ता ने किया।

यह भी पढ़ें   

मथुरा के मंदिर में फैशनेबल कपड़ों पर लगी रोक,लोगों ने फैसले का किया स्वागत

यह भी देखें