पाकिस्तान में एक ही परिवार के 9 लोगों का मर्डर, मरने वालों में बच्चे भी शामिल, लोगों की आवाजाही पर लगाई रोक

लोगों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन , पैरा मिलिट्री के जवान हुए तैनात

एजेंसी
पाकिस्तान में एक ही परिवार के 9 लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस हत्याकांड में कातिलों ने कुछ बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया।
दो पक्षों के बीच हुआ था विवाद
एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में हत्याकांड की यह घटना मालकंद जिले में हुई है। यहां दो परिवारों के बीच शादी को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद मंगलवार रात को यह विवाद कुछ ज्यादा बढ़ गया। दोनों पक्षों में हुई तनातनी के बीच लोगों ने दोनों पक्षों को शांत करवाया था। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग अपने घर लौट गए थे।

नींद में सो रहे लोगों पर की फायरिंग
देर रात एक परिवार का व्यक्ति बंदूक लेकर दूसरे पक्ष के घर में घुस गया था। इस दौरान वहां घर के सभी लोग गहरी नींद में थे। ऐसे में उसने नींद में सो रहे लोगों पर फायरिंग करते हुए 9 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। मारे गए लोगों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। इस हत्याकांड के बाद आसपास के लोग भारी संख्या में इकट्ठे हो गए। लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे और वहां पर उन्होंने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें

Titanic Submarine Accident : शहजादा के एडवेंचर को एक्सप्लोर करने के जुनून ने उजाड़ दिया परिवार

शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने मृतकों के शवों को सड़क पर रखकर ट्रैफिक भी जाम कर दिया था। घटना के चलते तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स की एक यूनिट भी तैनात की गई। हालात को देखते हुए पुलिस ने बाहरी क्षेत्र के लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही मीडिया कवरेज पर भी फिलहाल रोक लगाई गई है। सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और सेना के जवान अलर्ट है।   

यह भी पढ़ें