लोग बोले , घरों के नजदीक से गुजर रही हाई वोल्टेज की तारे बन रही है हादसों का कारण
नवराज टाइम्स नेटवर्क
पिंजौर ,28 जून। हरियाणा के पंचकूला जिला के पिंजौर Pinjore शहर की रतपुर कॉलोनी में बिजली की हाई वोल्टेज की चपेट में आकर युवक बुरी तरह से घायल हो गया। 15 साल का युवक अपनी बुआ के घर पिंजौर में आया हुआ था। घायल अवस्था में युवक को सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल ले जाया गया ,जहां से उसे PGI रेफर कर दिया।
2 दिन पहले आया था पंजाब से
युवक पवन कुमार की बुआ सुषमा के अनुसार उसका भतीजा गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए दो दिन पहले पंजाब से Pinjore उनके घर आया था। मंगलवार करीब 12 बजे उसका भतीजा पहली मंजिल पर बालकनी में फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान बालकनी के सामने से गुजर रही हाई वोल्टेज तारों ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
पीजीआई रेफर किया
करंट लगते ही पवन बुरी तरह से झुलस गया और बालकनी के फर्श पर गिर गया। उसके बाद पवन को कालका के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे पंचकूला सेक्टर 6 के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। पवन की हालत को देखते हुए उसे PGI रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें
लोगों ने जताया रोष
उधर इस मामले को लेकर लोगों ने बिजली विभाग के प्रतिरोध भी देखने को मिला है। अनेक जगहों पर घरों से आगे गुजर रही हाई वोल्टेज तार हादसों का कारण बनी हुई है। लोगों ने बिजली की तारों को घरों से दूर करने की भी मांग की है।
यह भी पढ़ें
मासूम बच्ची को लगा था करंट
गौरतलब है कि पिछले दिनों यहां टिपरा क्षेत्र में सड़क पर लगे एक बिजली के ट्रांसफार्मर से एक मासूम बच्ची को करंट लग गया था। छोटी बच्ची बारिश के समय छतरी लेकर यहां से गुजर रही थी। ट्रांसफार्मर के तार जमीन से नीचे लटक रहे थे। वह बच्ची की छतरी से टच हो गए,जिसके कारण बच्चे करंट लगने से बुरी तरह जल गई थी।
यह भी देखें