Paris Violence Updates : फ्रांस में कभी भी लग सकती है इमरजेंसी , पीएम ने की मंत्रियों के साथ बैठक

प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने देशभर में आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों को किया रद्द

एजेंसी
Paris Violence | पेरिस के साथ-साथ अन्य इलाकों में भी भड़के दंगों में 250  से ज्यादा पुलिस के जवान घायल हुए हैं। इसी तरह करीब 1100 प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है।
आपको बताते चलें कि पेरिस PARIS में प्रदर्शनकारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। प्रदर्शनकारी तोड़फोड़ करने आगजनी करने तथा लूटपाट करने पर आमादा है। प्रदर्शनकारियों के उग्र रूप के सामने पुलिस भी उन्हें शांत करने में कामयाब नहीं हो पा रही है। प्रदर्शनकारी पहले जहां तोड़फोड़ कर रहे हैं और इसके बाद लूटपाट भी करने में लगे हुए हैं।

राष्ट्रपति ने की शांति की अपील

इस बीच फ्रांस FRANCE के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन से वापस अपने देश लौट आए हैं। राष्ट्रपति ने एक इमरजेंसी बैठक बुलाकर हालात का जायजा लिया। प्रदर्शनकारियों से शांति व्यवस्था बनाने की भी अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने युवक की मौत की कड़ी निंदा भी की है।    
यह भी पढ़ें

France Riots Updates : धधक रहा है पेरिस, प्रदर्शनकारी आगजनी और लूटपाट पर आमादा , हालात बने बेहद चिंताजनक

फ्रांस में इमरजेंसी की आहट

वहीं फ्रांस FRANCE के प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने देशभर में आयोजित किए जाने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द करने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही सरकार ने पटाखों सहित ज्वलनशील तरल पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी है। देश में हिंसा के बेकाबू होते जा रहे हालात को देखते हुए अब किसी भी समय सरकार द्वारा इमरजेंसी की भी घोषणा की जा सकती है। इसके लिए सरकार विचार-विमर्श कर रही है।  
 यह भी देखें