भीम आर्मी चीफ पर 28 जून को देवबंद में हुआ था जानलेवा हमला
नवराज टाइम्स नेटवर्क
अंबाला,1 जुलाई। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने हमलावरों द्वारा हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है।
पीठ पर लगी थी गोली
आपको बताते चलें कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर 28 जून को जानलेवा हमला हुआ था। आजाद पर उत्तर प्रदेश के देवबंद में कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी।इस दौरान भीम आर्मी चीफ की पीठ पर गोली लगी थी। हादसे में घायल होने के चलते भीम आर्मी चीफ को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।
यह भी पढ़ें
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर में हुआ जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती
तीन आरोपी यूपी के
पुलिस के अनुसार हमलावरों हरियाणा के अंबाला के नजदीक सहजादपुर स्थित एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया है। तीन आरोपी विकास, लविश तथा प्रशांत देवबंद के एक गांव के रहने वाले हैं। इसी तरह चौथा आरोपी विकास गोंदर हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों से गाड़ी भी कब्जे में ली है।
यह भी देखें