फर्जी वीजा तैयार कर एजेंट ने की लाखों की ठगी, गृह मंत्री अनिल विज ने दिए आईजी को जांच के निर्देश

गृह मंत्री अनिल विज के जनता दरबार में कबूतरबाजी से जुड़े कई मामले आए सामने, मामलों के लिए गठित SIT को मंत्री ने सौंपी जांच

नवराज टाइम्स नेटवर्क
अम्बाला, 1 जुलाई- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज अम्बाला के PWD रेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाया। दरबार में आए हजारों लोगों की समस्याओं को देर रात्रि तक सुना।  दरबार में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के कई मामले आए। गृह मंत्री  अनिल विज ने कबूतरबाजी मामलों के लिए गठित SIT को जांच के निर्देश दिए।

कबूतरबाजी के मामलों में कार्रवाई के निर्देश

जनता दरबार में कुरुक्षेत्र से आए फरियादी ने विदेश भेजने के नाम पर एंजैट द्वारा फर्जी वीजा व टिकटें देने बारे अपनी शिकायत रखी। यमुनानगर से आए व्यक्ति ने उसे विदेश भेजने के नाम पर दो लाख की ठगी करने। कुरुक्षेत्र से आए युवक ने उसे आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 12 लाख की ठगी करने। कैथल निवासी युवक ने उसे अमेरिका भेजने के नाम पर 20 लाख की ठगी करने की शिकायत दी। इसके अलावा कबूतरबाजी के अन्य मामले आए जिन्हें कार्रवाई के लिए SIT को भेजा गया।


फोन पर नाराजगी व्यक्त कि

इसके अलावा दरबार में विदेश भेजने के नाम पर जो अन्य शिकायतें प्राप्त हुई हैं उन्हें भी एसटीएफ को मार्क किया गया। करनाल से आई महिला की शिकायत पर कार्रवाई न होने पर उन्होंने SP करनाल को फोन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं की शिकायत पर प्राथमिकता से कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को भी महिला शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें

GST बिल लेने वालों की होगी बल्ले बल्ले,सरकार देगी करोड़ों के इनाम : डिप्टी सीएम

दवा पीने से बच्चों की तबीयत खराब

दरबार में पंचकूला से आए व्यक्ति ने बताया कि एक दवा पीने से उसके बच्चे की तबीयत खराब हुई थी।  इस मामले में अन्य बच्चे भी बीमार पड़े थे। उन्होंने बताया कि PGI चंडीगढ़ में बच्चे का आप्रेशन हुआ। मगर अब तक पूरी तरह से तुदरुस्त नहीं है। इस मामले में जब कंपनी की दवा की जांच हुई तो दवा सही नहीं पाई गई। उसने इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की, जिस पर मंत्री ने एसीएस हेल्थ को जांच के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें

अमेरिका भेजने के नाम पर महिला से 24 लाख रुपए की ठगी 

बेटी की गायब होने की शिकायत

इसी तरह होडल से आए एक व्यक्ति ने उसके 20 साल के बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने। जींद से आए एक दम्पत्ति परिवार ने उसकी 22 वर्षीय बेटी की गायब होने की शिकायत पुलिस में देने के बावजूद कार्रवाई न होने बारे। असंध से आए एक ट्रक ड्राईवर ने CIA पुलिस असंध द्वारा नाजायज रूप से तंग किए जाने बारे अपनी शिकायत रखी।

यह भी पढ़ें

देशभर  के  254 जिलो में नशे की समस्या गंभीर, हरियाणा के 16 जिले शामिल, CM ने की नशा मुक्त-हरियाणा अभियान की शुरुआत

पुन: शुरू किया जनता दरबार

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि वह सबकी समस्याएं सुनकर समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि उन्होंने जनता दरबार बंद कर दिया था। लेकिन लोग उनके आवास पर भारी संख्या में आने लगे थे। उनके आवास पर इतनी जगह नहीं है कि वहां लोगों को खडा रख सकूं और बिठा सकूं। लोग धूप में ही खड़े रहते थे,जिसके कारण PWD रेस्ट हाउस में जनता दरबार फिर से लगाने का फैसला लेना पड़ा।

यह भी पढ़ें

विदेश भेजने के नाम पर 37 लाख रुपए  की ठगी


यह भी देखें