राजस्थान में अगली सरकार का ताला JJP की चाबी से खुलेगा : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

कहा-राजस्थान में साथ दो, हरियाणा की तरह खुशहाल होंगे यहां के किसान

नवराज टाइम्स नेटवर्क
कोटपूतली,3 जुलाई। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने राजस्थान दौरे के दौरान कोटपूतली में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। रैली में पहुंचने पर गीत गाकर डिप्टी सीएम का स्वागत किया गया। इसके बाद उनको हल भेंट किए गए। रैली आयोजक रामनिवास यादव ने उनको पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण

जनसभा में उन्होंने कहा कि राजस्थान Rajasthan की जनता से आशीर्वाद मिलता रहा तो विधानसभा चुनाव Rajasthan Election के बाद सत्ता का ताला जेजेपी की चाबी से ही खुलेगा। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो हरियाणा की भांति पंचायतीराज संस्थाओं में महिलाओं को 50 फ़ीसदी आरक्षण मिलेगा। राशन डिपुओं के आवंटन में भी 33 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। युवाओं को राजस्थान Rajasthan में निजी नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।


माफिया राज से छुटकारा दिला देंगे
डिप्टी सीएम ने कहा कि यहां के CM और कांग्रेस के एक नेता की आपसी लड़ाई ने इस प्रदेश को विकास के मामले में पीछे धकेल दिया है। राजस्थान Rajasthan अपराध में आगे बढ़ा है। कांग्रेस राजस्थान की जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाओ, कांग्रेस के माफिया राज से छुटकारा दिला देंगे।

यह भी पढ़ें

मिशन 2024 के लिए जेजेपी का अभियान शुरू, पार्टी ने प्रशिक्षण शिविर में किया मंथन

कीमत सीधा किसान के बैंक खाते में
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हरियाणा Haryana के किसानों की तरह राजस्थान Rajasthan का किसान भी खुशहाल होगा। हरियाणा में सूरजमुखी का भाव 6050 रूपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है । हरियाणा Haryana की मंडी में किसान को दो घंटे से ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है। किसान की फसल तुरंत खरीद ली जाती है। फसल की कीमत सीधा किसान के बैंक खाते में भेज दी जाती है ।

यह भी पढ़ें

GST बिल लेने वालों की होगी बल्ले बल्ले,सरकार देगी करोड़ों के इनाम : डिप्टी सीएम

रामनिवास यादव को टिकट
उन्होंने कहा कि JJP जो कहती है उसे जननायक चौधरी देवीलाल की तरह करके दिखाते हैं। देवीलाल ने बुजुर्गों को पेंशन देने का वादा किया तो कांग्रेसी नेताओं ने मजाक उड़ाया था। जब देवीलाल CM बने तो सबसे पहले बुजुर्गों को पेंशन दी। जो बाद में सारे देश में लागू हुई। आज नतीज़न हरियाणा में 2750 रूपये प्रति माह पेंशन है। उन्होंने जनता से JJP को मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए घोषणा कि कोटपूतली से JJP नेता रामनिवास यादव को टिकट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में किसान परिवार से होगा मुख्यमंत्री पद का चेहरा, जेजेपी बनेगी प्रदेश में नई ताकत : दिग्विजय चौटाला