देशभर में 15 रुपए प्रति लीटर मिलेगा पेट्रोल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दावा

कहा, यह एथेनॉल की मदद से होगा संभव

अरुण निशाना
नई दिल्ली,5 जुलाई। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी  के दावे ने अगर जमीनी हकीकत का रूप ले लिया तो  मानो आने वाले समय में पेट्रोल पानी से भी सस्ता मिलने लगेगा।  

एथेनॉल की मदद से संभव हो सकेगा
जी हां ,पेट्रोल की आसमान छू रही कीमतों की मार झेल रहे देश के लोगों के लिए यह राहत भरी खबर मानी जा सकती है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा दावा किया है। मंत्री ने कहा है कि आने वाले दिनों में देश में पेट्रोल की कीमत 15 रुपए  प्रति लीटर होगी। उन्होंने कहा कि यह सब इथेनॉल की मदद से संभव हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अगस्त माह में टोयोटा कंपनी की गाड़ियों को लॉन्च कर रहा हूं। यह सभी गाड़ियां किसानों की ओर से तैयार किए जाने वाले एथेनॉल पर चलेंगी।

साडी गली सब्जी का उपयोग
आपको बताते चलें की इथेनॉल मिला पेट्रोल एक तरह का अल्कोहल होता है। इसके लिए गन्ने के रस, साडी गली सब्जी, आलू , जवार आदि का उपयोग किया जाता है।   

यह भी पढ़ें

खरखौदा मारूति प्लांट में गाडिय़ों का उत्पादन होगा शुरू : डिप्टी सीएम

हरियाणा के गुरुग्राम और नूहं में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी,CM ने दिल्ली में की बैठक