जमीनों के इंतकाल की प्रक्रिया को भी किया ऑनलाइन, प्रेस वार्ता में की घोषणा
राजकुमार सिंह
चंडीगढ़ ,6जून। हरियाणा के CM मनोहर लाल ने आज हरियाणा में जमीनों की रजिस्ट्री से लेकर एक बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा से यहां प्रदेश के उपमंडल स्तरीय और जिला स्तरीय दो अधिकारियों को नई शक्तियां मिली है। वहीं इससे तहसीलदारों को मानो एक झटका लगा है ।
इंतकाल प्रक्रिया हुई ऑनलाइन
मुख्यमंत्री ने आज चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हरियाणा में जमीनके इंतकाल की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है । जमीन रजिस्ट्री के10 दिन बाद तक पोर्टल पर सबको आपत्ति के लिए दिखेगा। अगर पोर्टल पर कोई आपत्ति दिखाई नहीं दी तो उसका इंतकाल हो जाएगा।
रजिस्टर की पावर एसडीएम और डी आर ओ को
मुख्यमंत्री ने जमीनों की रजिस्ट्री करने की पावर एसडीएम और दीवारों को भी दी हैÐ प्रदेश के लोग अपनी जमीनों की रजिस्ट्री अब SDM और DRO के पास भी करवा सकेंगे । CM की इस पहल से जहां तहसीलों में काम का बहुत कुछ काम होगा। वही लोगों को भी अपनी रजिस्ट्री या वगैरा करवाने में आसानी होगी।
जमीनों की रजिस्ट्री पर लगी थी रोक
आपको बताते चलें कि अभी तक हरियाणा में जमीनों की रजिस्ट्री तहसील कार्यालय में होती थी । तहसीलदार और नायब तहसीलदार जमीनों की रजिस्ट्री करते थे । प्रदेश की अनेक तहसीलों से भ्रष्टाचार की भी खबरें अक्सर आती रही है। इस वजह से भी सरकार ने पिछले कुछ साल पहले जमीनों की रजिस्ट्री पर पूर्णतया रोक लगा दी थी । इसके बाद रजिस्ट्री की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया था ।
भ्रष्टाचार मुक्त करने की है पहल
CM के इस अहम फैसले को हरियाणा में तहसील कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त करने की पहल के रूप में देखा जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री जनहित में एक के बाद एक बड़े ऐलान और घोषणाएं भी लगातार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
हरियाणा के गुरुग्राम और नूहं में बनेगी दुनिया की सबसे बड़ी जंगल सफारी,CM ने दिल्ली में की बैठक
देशभर में 15 रुपए प्रति लीटर मिलेगा पेट्रोल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दावा
यह भी देखें